अम्बिकापुरक्राइम

आईपीएल मैच के दौरान सट्टा लगाकर करोडो का दाव लगाने वाले 05 आरोपियों को पकड़ने मे सरगुजा पुलिस को मिली सफलता

• विशेष पुलिस टीम द्वारा अवैध ऑनलाइन सट्टा के 03 अलग अलग मामले थाना कोतवाली एवं थाना गांधीनगर मे किये गए हैं दर्ज। • पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन मे अवैध सट्टा के खिलाफ विशेष पुलिस टीम द्वारा अभियान चलाकर की गई कार्यवाही । • आरोपियों से करोड़ो की सट्टा पट्टी, 06 नग मोबाइल एवं कुल जुमला रकम 113000/-रुपए जप्त। • अवैध ऑनलाइन सट्टा चलाने के मामले में शामिल अन्य आरोपियों का किया जा रहा पता तलाश।

Ghoomata Darpan

अम्बिकापुर । ( कामेश शुक्ला ) पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज  राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन में शहर में अवैध जुआ, सट्टा के मामलों में सख्त कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  विवेक शुक्ला के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर नगर पुलिस अधीक्षक  स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) पुलिस अनुविभागीय अधिकारी  अखिलेश कौशिक, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक  शुभम तिवारी एवं विशेष पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में क्रिकेट मैच के दौरान अवैध सट्टा खेलने एवं खिलाने वाले संदिग्धो पर नजर रखी जा रही थी, एवं ऐसे संदेहियों पर मुखबीर तैनात किये गए थे।

इसी दौरान विशेष टीम को मुखबीर सुचना प्राप्त हुई कि आईपीएल मैच के दौरान शहर में कुछ संदिग्धों द्वारा स्काई एक्सचेंज ऑनलाइन प्लेटफार्म की आई.डी. का इस्तेमाल कर वर्तमान में चल रहे किक्रेट मैच में ऑनलाईन सटटा खेल रहे हैं एवं एजेंट के रूप में अन्य संदिग्धों द्वारा ऑनलाइन बैटिंग कराया जा रहा है, सुचना परा त्वरित कार्यवाही करते हुए बस स्टेण्ड अम्बिकापुर एवं चोपडापारा चौपाटी के पास संदिग्धों की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा अपना नाम तुलसी अग्रवाल आत्मज बी. डी. अग्रवाल साकिन अग्रसेन वार्ड अम्बिकापुर, सतीश मिश्रा आत्मज स्व. रामलखन मिश्रा साकिन देवीगंज रोड अम्बिकापुर एवं सतीश अग्रवाल आत्मज राजकुमार अग्रवाल साकिन नवापारा अम्बिकापुर होना बताये जो आरोपियों द्वारा घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर अपने मोबाईल से स्काई एक्सचेंज ऑनलाइन प्लेटफार्म की आईडी पर हार जीत का दाव लगाकर सटटा खेलने की घटना कारित करना स्वीकार किया गया जो आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 03 नग मोबाइल जप्त किया गया है।

इसी क्रम मे विशेष पुलिस टीम को स्थानीय स्तर पर स्काई एक्सचेंज ऑनलाइन पोर्टल का इस्तेमाल कर लोगों से रूपये कलेक्शन कर मैच पर हार जीत का दांव लगाकर ऑनलाइन बैटिंग कर एजेंट के रूप में कार्य करने वालो की सुचना प्राप्त हुई थी. सुचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों की घेराबंदी कर पकडकर पूछताछ किया गया जो अपना नाम अर्जुन यादव आत्मज रामचंद्र यादव साकिन डेयरी फार्म रोड गांधीनगर एवं आशु अग्रवाल उर्फ आकाश अग्रवाल आत्मज सतीश अग्रवाल साकिन घुटरापारा अम्बिकापुर का होना बताये, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर स्काई एक्सचेंज ऑनलाइन प्लेटफार्म ऐप पर आईडी के द्वारा सट्टा पट्टी एजेंट के रूप में कार्य कर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता है।

आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 7, 8 के तहत कुल 3 पृथक-पृथक प्रकरण पंजीबद्ध कर 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर करोडो की सट्टा पट्टी, 06 नग मोबाइल जप्त कर कुल जुमला रकम 113000 /- रु बरामद किया गया हैं, आरोपियों से स्काई एक्सचेंज ऑनलाइन प्लेटफार्म ऐप उपलब्ध कराने वाले आरोपियों के संबंध में अग्रिम पूछताछ की जा रही हैं, शेष आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा हैं, जल्द ही मामले में अन्य आरोपी भी सरगुजा पुलिस की गिरफ्त में होंगे, जिले में अवैध सट्टा के विरुद्ध सरगुजा पुलिस की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक धीरेन्द्र दुबे थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक  रुपेश नारंग, बस स्टैण्ड प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, विवेक पाण्डेय, प्र.आर. अमित प्रताप सिंह, छत्रपाल सिंह, आर जयदीप सिंह, रूपेश महत, नरेन्द्र सिंह, शिव राजवाडे, अमृत सिंह, अरविन्द उपाध्याय, प्रविन्द सिंह, ब्रिजेश राय, सत्येन्द्र दुबे, संजीव चौबे, शामिल रहे।


Ghoomata Darpan

Ghoomata Darpan

घूमता दर्पण, कोयलांचल में 1993 से विश्वसनीयता के लिए प्रसिद्ध अखबार है, सोशल मीडिया के जमाने मे आपको तेज, सटीक व निष्पक्ष न्यूज पहुचाने के लिए इस वेबसाईट का प्रारंभ किया गया है । संस्थापक प्रधान संपादक प्रवीण निशी का पत्रकारिता मे तीन दशक का अनुभव है। छत्तीसगढ़ की ग्राउन्ड रिपोर्टिंग तथा देश-दुनिया की तमाम खबरों के विश्लेषण के लिए आज ही देखे घूमता दर्पण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button