जिले में स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान की हुई शुरुआत,जिले के ग्राम पंचायत सिरौली में आयोजित हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम
मनेन्द्रगढ़। एमसीबी । स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान अंतर्गत जिले के ग्राम पंचायत सिरौली में जिला स्तरीय स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान स्वच्छता रैली निकाली गई एवं स्वच्छता शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक द्वारा “पेड़ मां के नाम” पौधरोपण किया गया। साथ ही जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्वच्छता रैली एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह स्वच्छता अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता विषय पर केंद्रित रहेगा। जिसमें स्वच्छता को समाज के प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी मानते हुए इसे उनके स्वभाव और संस्कार का हिस्सा बनाने का प्रयास होगा। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह, रविशंकर सिंह, जिला पंचायत सदस्य ऊषा करयाम ,जनपद पंचायत भरतपुर दुर्गा शंकर मिश्रा उपाध्यक्ष ,परियोजना निदेशक नितेश कुमार उपाध्याय,जनपद सीईओ कु.वैशाली सिंह, ब्लॉक समन्वयक सुभाष परस्ते, प्रभा पयासी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में विशेष रूप से स्वच्छाग्राही महिलाएं और ग्रामीणजन भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।