छत्तीसगढ़

होली के रंग मतदाताओं के संग स्वीप प्रलोभन दहन कार्यक्रम आयोजित,लो टर्न आउट एरिया में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Ghoomata Darpan

होली के रंग मतदाताओं के संग स्वीप प्रलोभन दहन कार्यक्रम आयोजित,लो टर्न आउट एरिया में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

मनेन्द्रगढ़। एमसीबी। लोकसभा निर्वाचन के तहत मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी वेंकट राहुल के संरक्षण एवं मार्गदर्शन एवं स्वीप जिला नोडल अधिकारी डॉ. सरोजबाला श्याग विश्नोई के संयोजन में आयोजित किये गये। इसी कड़ी में शासकीय विवेकानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न स्थलों पर होली के अवसर पर नुक्कड़-नाटक एवं प्रहसन के माध्यम से मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान इन स्वयंसेवकों ने बुजुर्ग, श्रमिक, कामकाजी महिला, युवा, नये मतदाताओं को नाटक प्रस्तुत कर वोट के महत्व को समझाया और शतप्रशित मतदान के लिए प्रेरित किया। इस दौरान चुनाव का पर्व-देश का गर्व, लोकतंत्र में हिस्सेदारी-मतदान में हम सब की भागीदारी, वोट दो-देश को मजबूत करो आदि प्रेरणादायी नारों के द्वारा मतदाताओं को मताधिकार उपयोग करने का संदेश दिया। इसी क्रम में होलिका दहन की संध्या पर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाताओं ने प्रलोभनरूपी होलिका दहन कर लालच मुक्त होकर मतदान करने का संकल्प लिया, इसी क्रम में डॉ. विश्नोई द्वारा लो टर्न आउट एरिया खोंगापानी नेहरू क्लब में कार्यक्रम का संयोजन किया जिसमें सात बजे सायं से कार्यक्रम का आयेाजन हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में मिथलेख महतो उपक्षेत्रीय प्रबंधक, विजय रैकवार प्रबंधक, बी. विनोद प्रबंधक, एन.के. सिंह, आर.पी. कुर्रे, अमित यादव, पवित्रो चक्रवर्ती का प्रलोभन दहन कार्यक्रम में सराहनीय सहयोग रहा। इस अवसर पर सभी मतदाताओं को मतदान करने की अपील करते हुए मिथलेश महतो ने कहा कि हमारे खदानों के सभी कामगारों को हम मतदान करने के लिए जागरूक व प्रेरित करेंगे जिससे मतदान का प्रतिशत बढ़े। द्वितीय स्वीप अन्तर्गत प्रलोभन दहन कार्यक्रम हसदेव क्षेत्र अधिकारी क्लब नई लेदरी, लो टर्न आउट एरिया में रात्रि नौ बजे से आयोजित हुआ जिसमें हसदेव क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय मिश्रा एवं जागृति महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती रंभा मिश्रा का कार्यक्रम आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर महाप्रबंध हसदेव क्षेत्र ने अपने संक्षिप्त उदबोधन में सभी मतदाताओं से होली के अवसर पर लालच मुक्त होकर देश हित में मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर मनोज विश्नोई महाप्रबंधक खान बचाव, उमेश शर्मा महाप्रबंधक संचालन, संजय सिन्हा, ललित तिर्की, अमन नामदेव, सुनील कुमार, हितेश साहू, के.पी. गौतम, ओ.पी. सिंह, पुष्पा सिन्हा सहित बड़ी संख्या में हसदेव कोयलांचल के अधिकारीगण और उनकी सहधर्मिणी उपस्थित रही। होली के रंग मतदाताओं के संग स्वीप प्रलोभन दहन के तहत तृतीय कार्यक्रम का संयोजन डॉ. विश्नोई द्वारा खान बचाव केन्द्र आमाखेरवा मनेन्द्रगढ़ में किया गया जिसमें रात्रि ग्यारह बजे महाप्रबंधक खान बचाव केन्द्र मनोज विश्नोई द्वारा अपने संक्षिप्त उदबोधन में सभी मतदाताओं से अपने सम्पर्क क्षेत्र में आने वाले मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने की अपील की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विकेश श्रीवास्तव, पंकज राय, बी.डी. गर्ग, मनोज बाघमारे, मंजीत सिंह, गोपाल नारायण, रामकुमार, राजेन्द्र, गुलाब, सौरभ, मनीष का सराहनीय योगदान रहा। होली के अवसर पर आयोजित तीनों कार्यक्रम में जिला स्वीप नोडल अधिकारी प्राचार्य शासकीय विवेकानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ डॉ. सरोजबाला श्याग विश्नोई द्वारा सुव्यवस्थित मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाताओं से प्रलोभन को होलिका में दहन कर लालच मुक्त होकर मतदान करने के लिए लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना लोकसभा निर्वाचन में सात मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई।


Ghoomata Darpan

Ghoomata Darpan

घूमता दर्पण, कोयलांचल में 1993 से विश्वसनीयता के लिए प्रसिद्ध अखबार है, सोशल मीडिया के जमाने मे आपको तेज, सटीक व निष्पक्ष न्यूज पहुचाने के लिए इस वेबसाईट का प्रारंभ किया गया है । संस्थापक संपादक प्रवीण निशी का पत्रकारिता मे तीन दशक का अनुभव है। छत्तीसगढ़ की ग्राउन्ड रिपोर्टिंग तथा देश-दुनिया की तमाम खबरों के विश्लेषण के लिए आज ही देखे घूमता दर्पण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button