छत्तीसगढ़

सबसे बड़े इनामी राशि वाले स्विस लीग शतरंज प्रतियोगिता आगामी 30 मार्च से 2 अप्रैल तक विप्र भवन समता कॉलोनी में आयोजित

आशीष शर्मा स्मृति राज्य स्तरीय शतरंज स्पर्धा शतरंज तिहार 30 मार्च से

Ghoomata Darpan

रायपुर । जिला शतरंज संघ सचिवनवीन शुक्ला  ने बताया छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े इनामी राशि वाले स्विस लीग शतरंज प्रतियोगिता आगामी 30 मार्च से 2 अप्रैल तक विप्र भवन समता कॉलोनी में आयोजित हो रही है ,
शतरंज के त्यौहार के रूप में होने वाली इस स्पर्धा के ब्रोशर का अनावरण आज योग आयोग के अध्यक्ष एवं नगर निगम रायपुर लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा ने विप्र महाविद्यालय परिसर में किया एवम कहा कि जिस प्रकार स्वस्थ शरीर के लिए योग करना चाहिए उसी प्रकार स्वस्थ दिमाग के लिए शतरंज खेलना बहुत ही जरूरी है।
मितान एवं ग्रीन आर्मी द्वारा आयोजित इस स्पर्धा में कुल71300/- कैश प्राइज तथा 8 मोमेंटो एवं 24 ट्रॉफी तथा 140 मेडल को मिलाकर लगभग एक लाख रुपये इनाम के रूप में दिए जाएंगे।मुख्य ओपन वर्ग में प्रथम 21000 द्वितीय 15000 तृतीय10000 चतुर्थ5000 एवं पँचम 3000 रु एवं 6 वे से 20वे स्थान तक नगद राशि प्रदान की जाएगी तथा महिला वर्ग में प्रथम 3100 द्वितीय 2100 तथा तृतीय 1100रु का नगद पुरस्कार एवम संस्था द्वारा मोमेंटो प्रदान किया जाएगा इन सबके अलावा बेस्ट गेम , सर्वश्रेष्ठ नवोदित प्लेयर , वरिष्ठ प्लेयर आदि बहुत से पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।

इसके अलावा अंडर 7 अंडर 9 अंडर 11 अंडर 13 वर्ग में ओपन और बालिका वर्ग के विजेता, उपविजेता तथा तृतीय स्थान पर आने वाले के लिए आकर्षक ट्रॉफी का इनाम रखा गया है। प्रतियोगिता 7 चक्रों में खेली जाएगी इस प्रतियोगिता के प्रतियोगिता निर्देशक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्री आनंद अवधिया है एवम मुख्य निर्णायक फिडे ऑर्बिटर एवं फिडे इंस्ट्रक्टर श्री रोहित यादव है एवम सहायक निर्णायक के रूप में सीनियर नेशनल ऑर्बिटर श्री हर्ष शर्मा तथा श्री अनूप झा होंगे ।आयोजन समिति में आशुतोष शर्मा(अध्यक्ष मितान) अमिताभ दुबे (संस्थापक ग्रीन आर्मी) नवीन शुक्ला(सचिव रायपुर जिला शतरंज संघ) एम चन्द्रशेखर, संदीप दीवान , गौरव दीवान ,शुभम बसोने, विनेश दौलतानी , अजय पांडे, सतीश शर्मा, विवेक शर्मा, विकास शर्मा, सुजीत तिवारी, तुषार तिवारी, शिवांश शुक्ला, हर्षित शर्मा , सुयश शर्मा, संजय परमार, संजय दुबे,सुमित तिवारी, सौरभ शर्मा , नीतीश शुक्ला, गौरव पृथियानी समेत ग्रीन आर्मी , मितान और रायपुर जिला शतरंज संघ के सभी सदस्य शामिल है।इस स्पर्धा में छत्तीसगढ़ के लगभग 200 खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है


Ghoomata Darpan

Ghoomata Darpan

घूमता दर्पण, कोयलांचल में 1993 से विश्वसनीयता के लिए प्रसिद्ध अखबार है, सोशल मीडिया के जमाने मे आपको तेज, सटीक व निष्पक्ष न्यूज पहुचाने के लिए इस वेबसाईट का प्रारंभ किया गया है । संस्थापक प्रधान संपादक प्रवीण निशी का पत्रकारिता मे तीन दशक का अनुभव है। छत्तीसगढ़ की ग्राउन्ड रिपोर्टिंग तथा देश-दुनिया की तमाम खबरों के विश्लेषण के लिए आज ही देखे घूमता दर्पण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button