छत्तीसगढ़
अधिवक्ताओं के द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ राज्य भर में आज सांकेतिक हड़ताल,धरना,रैली और ज्ञापन के आवाहन
मनेन्द्रगढ़। एमसीबी। अधिवक्ता संघ मनेंद्रगढ़ एमसीबी के समस्त अधिवक्ताओं के द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ राज्य भर में आज सांकेतिक हड़ताल,धरना,रैली और ज्ञापन के आवाहन अनुसार दिनांक 11/08/23को समय 1बजे दोपहर से 4बजे तक संघ परिसर में धरना दिए।धरना उपरांत सामूहिक रूप से सभी जिला कलेक्ट्रेट मनेंद्रगढ़ एमसीबी में जाकर जिलाधीश के मार्फत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हमारे मांगे, अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने,मृत्यु दावा राशि 10लाख रुपए प्रदान किए जाने,और सामूहिक जीवन बीमा योजना लागू करने के ज्ञापन दिए।