हरिद्वार से गंगा जल लेकर रामेश्वरम देश मे मेरे शांति है – कवि सिंह भक्ति गायका
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। हरिद्वार से गंगा जल लेकर रामेश्वरम के लिए निकली हिन्दू राष्ट्र यात्रा लेकर देश भक्ति गायका कवि सिंह आज मनेंद्रगढ़ पहुँची इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगो ने हिन्दू राष्ट्र यात्रा का भव्य स्वागत किया वही नगर भ्रमण के पश्चात कहा कि मैं अपनी यात्रा में किसी भी राजनीति के लोगो को शामिल नही की हु और मेरा देश शान्ति प्रिय देश है मैं मोदी को मानती हूं क्योंकि उन्होंने 370 को हटाया और आज मेरी यात्रा का उद्देश्य ये है कि मैं लोगो को यह बताना चाहती हु की जब भाई खड़े हो सकते है तो बहन क्यो नही हमारी मांग है कि हिन्दू राष्ट और बहने अपने गली में खड़ी हो सकती है जिले में खड़ी हो सकती है तो फिर पूरे भारत मे क्यो नही पूरा भारत सेफ है मेरी फेवरेट है झांसी की रानी लक्ष्मी बाई मर जाओ मिट जाओ सब को एकत्र करो। वही यह यात्रा कल सुबह मरवाही पेंड्रा पहुचेगी ।