छत्तीसगढ़
AHPS के क्लास 6 मे अध्यनरत तनीषा बोथरा ने स्वतंत्रता दिवस पर मेरा भारत महान थीम को लेकर एक पेंटिंग बनाई है, यह सभी के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है,
मनेन्द्रगढ़। एमसीबी। AHPS मे क्लास 6 मे अध्यनरत तनीषा बोथरा ने स्वतंत्रता दिवस पर मेरा भारत महान थीम को लेकर एक पेंटिंग बनाई है जिसमें वीर शहीदों को याद करते हुए तिरंगे झंडे का ध्वजारोहण करते हुए दिखाया गया जिससे अपने लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, तनीषा बोथरा, तुषार बोथरा की पुत्री है वही इनके दादा जयचंद बोथरा ने हमेशा ही तनीषा को पेंटिग के लिये प्रोत्साहित करते रहे हैं । जयचंद बोथरा ने बताया कि तनीषा बोथरा को बचपन से ही पेंटिंग का शौक रहा है, ऐसे ही अनेक पेंटिंग इसके द्वारा बनाई है ।