छत्तीसगढ़

शिक्षक न केवल हमारे ज्ञान को बढ़ाते हैं बल्कि हमें नैतिकता, अनुशासन और अच्छे आचरण का पाठ भी पढ़ाते हैं और उत्कृष्ट प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते हैं- श्रीमति पूनम सिंह

अनूठा शिक्षक दिवस, संगीत, नृत्य, तथा तकनीकी की संयुक्त विधाओं का अप्रतिम प्रदर्शन

Ghoomata Darpan

मनेन्द्रगढ़।एमसीबी।  दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन  का जन्मदिन ‘ शिक्षक दिवस’ के रूप में विद्यालयी छात्र- छात्राओं द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य डॉ० बसंत कुमार तिवारी, संस्था की निदेशिका श्रीमती पूनम सिंह एवं सभी  शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति में डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की तस्वीर के समक्ष दीप- प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण के साथ किया गया तत्पश्चात विद्यालय के छात्र-परिषद सदस्यों द्वारा प्राचार्य, निदेशिका, एवं सभी छात्र- छात्राओं को क्रमवार, कार्यक्रम स्थल पर सुनियोजित ढंग से लाया गया और कक्षा दसवीं की छात्राएं मन्नत अरोड़ा एवं पूर्वी यादव द्वारा मंच की कमान संभाली गई। विद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं द्वारा सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की प्रतिकृति बन कर शुभकामनाएं प्रेषित की गई और कहा गया कि यह दिन हमारे उन गुरुओं को समर्पित है, जिन्होंने हमें न केवल किताबी ज्ञान दिया, बल्कि जीवन के हर पहलू में हमारा मार्गदर्शन किया, शिक्षक हमारी जिंदगी के ऐसे आधार होते हैं जो हमें हर कठिनाई को आसानी से पार करने की हिम्मत देते हैं, हमारी गलतियों को सुधारते हैं, हमारी क्षमताओं को पहचानते हैं और हमें जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करते हैं, तत्पश्चात विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर बसंत कुमार तिवारी ने अपने छात्र जीवन के संस्मरण को साझा करते हुए विद्यार्थियों से कहा कि विश्वभर में शिक्षक दिवस प्रतिवर्ष 5 अक्टूबर को मनाया जाता है लेकिन भारत में यह दिन प्रतिवर्ष 5 सितंबर को मनाया जाता है यह दिन भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है डॉक्टर राधाकृष्णन एक विद्वान, शिक्षक और प्रसिद्ध दार्शनिक थे उन्होंने अपने जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की अपील की थी ताकि पूरे शिक्षक समुदाय को सम्मानित किया जा सके यह उनकी विनम्रता और निःस्वार्थ भावना को दर्शाता है, संस्था की निदेशिका श्रीमति पूनम सिंह द्वारा भी अपने शिक्षकों को संस्मरित करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की गई और कहा गया की शिक्षक न केवल हमारे ज्ञान को बढ़ाते हैं बल्कि हमें नैतिकता, अनुशासन और अच्छे आचरण का पाठ भी पढ़ाते हैं और उत्कृष्ट प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते हैं आज के इस विशेष दिन पर हम अपने सभी शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं और उन्हें विशेष शुभकामनाएं देते हैं तदुपरांत कक्षा चौथी से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षक- शिक्षिकाओं के सम्मान में अनेक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई और आभार व्यक्त करते हुए सभी शिक्षकों को सम्मुचित्र उपहार में दिया गया। विशेषकर लगातार 15 मिनट की संगीत, नृत्य, तथा तकनीकी की संयुक्त विधाओं के अपने अप्रतिम प्रदर्शन से छात्र- छात्राओं ने अपने शिक्षकों को हैरत में डाल दिया। उनकी सभी प्रस्तुति विद्यालय के हर शिक्षक एवं उनकी कक्षा की विशेषता पर आधारित थी। इसके अलावे विद्यालय- प्रबंधन द्वारा हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्यो के आभार स्वरूप उपहार दिया गया एवं आज के इस विशिष्ट दिन का समापन प्रसन्नतापूर्वक सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं के हंसते- मुस्कुराते चेहरों एवं विद्यालय द्वारा आयोजित प्रीतिभोज के साथ हुआ।

गौरतलब है कि विद्यालय के हेड बॉय आदि अंश लाल तथा हेड गर्ल् समृद्धि अग्रवाल, तथा उच्च माध्यमिक की छात्रा संजना साहिष् के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में विद्यालय के छात्र- परिषद के सदस्यों एवं सभी वर्गों के सभी छात्र- छात्राओं के साथ इस कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा तैयार की गयी थी।


Ghoomata Darpan

Ghoomata Darpan

घूमता दर्पण, कोयलांचल में 1993 से विश्वसनीयता के लिए प्रसिद्ध अखबार है, सोशल मीडिया के जमाने मे आपको तेज, सटीक व निष्पक्ष न्यूज पहुचाने के लिए इस वेबसाईट का प्रारंभ किया गया है । संस्थापक प्रधान संपादक प्रवीण निशी का पत्रकारिता मे तीन दशक का अनुभव है। छत्तीसगढ़ की ग्राउन्ड रिपोर्टिंग तथा देश-दुनिया की तमाम खबरों के विश्लेषण के लिए आज ही देखे घूमता दर्पण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button