छत्तीसगढ़
11 हाथियों का दल रेंज देवगढ़ वन मंडल कोरिया में प्रवेश कर गए हैं सावधान रहें
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। 11 हाथियों का दल वन परिक्षेत्र बिहारपुर के बीट अमृत धारा उत्तर में 6 किसानों का फसल धान एवं मक्का को नुकसान करते हुए रात्रि लगभग 1:30 बजे दिनांक 1 सितंबर 2023 को ग्राम बसेर होते हुए बीट तर्रा रेंज देवगढ़ वन मंडल कोरिया में प्रवेश कर गए हैं किसानों के फसलों का नुकसानी आकलन किया जा रहा ।