छत्तीसगढ़
तहसीलदारो ने विदेशी मदिरा दुकान सेल्समेनों द्वारा परिसर में शराब पिलाने की शिकायत पर की कार्यवाही
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। तहसीलदार तहसीलदार भरतपुर मनहरण सिंह राठिया, तहसीलदार कोटाडोल यादवेंद्र कैवर्त एवं राजस्व टीम ने जनकपुर स्थित विदेशी मदिरा दुकान सेल्समेनों द्वारा परिसर में शराब पिलाने की शिकायत पर चखना सेंटर को बंद कराकर, गैस सिलेंडर, स्टोव, पानी पाउच, बीड़ी सिगरेट, कुरकुरे, चिप्स सहित अन्य सामग्री को जप्त कर फटकार लगाई गई व परिषर में फैली गन्दगी को तुरन्त ही साफ सफाई करने का निर्देश दिया ।