महिला का शव, दूकान के सामने रखकर फरार पुलिस लगी जांच में
अम्बिकापुर। ( कामेश शुक्ला)सरगुजा पुलिस को सुचना प्राप्त हुई कि बाबूपारा पुराना बस स्टैंड रोड स्थित दूकान के सामने एक महिला का शव रखा हुआ हैं, घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन करने पर दों संदिग्ध युवको द्वारा उक्त मृतिका के शव को साइकिल मे लेकर दूकान के सामने रखकर फरार हो गये ।
मामले को संज्ञान मे लेकर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) के नेतृत्व मे एक विशेष टीम का गठन कर दोनों संदेहियो का पता तलाश कर मामले का खुलाशा करने के दिशा निर्देश दिए गए थे।
मामले मे सरगुजा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मृतिका सुमन चौधरी उम्र 37 वर्ष साकिन जामपारा बतौली हाल मुकाम पुराना बस स्टैंड अम्बिकापुर का शव साइकिल मे लाकर दूकान के सामने रखने वाले दोनों संदिग्ध युवको की घेराबंदी कर पकड़कर मामले के सम्बन्ध मे पूछताछ की जा रही हैं, घटनास्थल पर विशेष पुलिस टीम एवं फोरेंसिक टीम द्वारा मामले मे अग्रिम जांच की जा रही हैं, मृतिका के मृत्यु के सही कारणो की स्पष्ट जानकारी पोस्टमार्टम पश्चात ही प्राप्त होंगी, सरगुजा पुलिस द्वारा मामले मे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।