छत्तीसगढ़
सालाना उर्स ख्वाज़गान ए चिश्त कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, तीन दिनों तक चलने वाली उर्स में सोमवार को शमा महफिल के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गयी
चिरमिरी । एमसीबी। चिरमिरी के छोटा बाजार में हर साल की तरह इस साल भी सालाना उर्स ख्वाज़गान ए चिश्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया पिछले 28 साल से चिरमिरी के छोटा बाजार के उर्सगाह में यह कार्यक्रम होता आ रहा है।
चिरमिरी में होने वाला सालाना उर्स ख्वाज़गान ए चिश्त का कार्यक्रम की शुरुआत हो गयी है तीन दिनों तक चलने वाली उर्स में सोमवार को शमा महफिल के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गयी आज मंगलवार को कुल की महफिल दोपहर बाद नमाज़ जोहर उर्स कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। उर्स ख्वाज़गान ए चिश्त का एहतमाम बड़े सरकार मियां हज़रत हुसैन मोहिउद्दीन कादरी चिश्ती नियाज़ी रदीअल्लाह हो अनहो की याद में मनाया जाता है कार्यक्रम में लखनऊ से आये कव्वाल सावेज़ वारसी और उनकी टीम ने सूफियाना कलाम पढ़े जिसमें मन्त्र मुग्ध होकर सभी मुरीद अपने पीर को नज़राना पेश करते दिखे।