मेरे शरीर मे अजित जोगी का खून बहता है अगर मैं एक एक परिवार को लखपति करोड़पति नही बना पाता हू तो मुझे यही प्रगति मैदान में फांसी पर लटका देना – अमित जोगी
मनेन्द्रगढ़। एमसीबी। जनता कांग्रेस जे के द्वारा एमसीबी जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में परिवर्तन संकल्प रैली व एसडीएम कार्यालय का घेराव का आयोजन किया गया। व मनेंद्रगढ़ के प्रगति मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी पहुचे जिनका जनता कांग्रेस के द्वारा स्वागत किया गया इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने शपथ पत्र हाथ मे लेकर कहा कि मुझे कटघरा में इस शपथ पत्र के माध्यम से क़भी भी खड़ा कर सकते हो, दो साल तक मुझे जेल में भेज सकते हो, मैं तुमको विश्वास दिलाता हूं कि मेरे शरीर मे अजित जोगी के खून बहता है,सभी लोगो के परिवार को करोड़ पति नही बना पाता हू तो मुझे यही यह प्रगति मैदान है न शुली पर फांसी पर लटका देना । जनता कांग्रेस जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की अगुवाई में एसडीएम कार्यालय का घेराव करने पहुँचे और एसडीएम के नाम का ज्ञापन तहसीलदार को दिया गया । इस अवसर पर पर बड़ी संख्या में पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
अमित जोगी के द्वारा कहा की मनेंद्रगढ़ की जनता 15 साल बीजेपी का राज देख लिया 5 साल कांग्रेस का देख लिया । ऐसा कोई सगा नही जिसको कांग्रेस और भाजपा ने ठगा नही दोनो चोर चोर मौसेरे भाई का कम्पटीशन चल रहा है कौन वादा खिलाफी में आगे रहेगा कर भ्रष्टाचार में आगे रहेगा ऐसे में मैं स्पष्ट करना चाहता हूँ मेरी लड़ाई न बीजेपी से है और न कांग्रेस से, मेरी लड़ाई गरीबी से है चुनाव में बड़ी बड़ी घोषणा करते है फिर गजनी में जैसे अमीर खान का किरदार हैं 15 मिनट में सब भूलने की बीमारी हो जाती है वैसी बिमारी हमारी हमारे मुख्यमंत्री को हो गई वैसी बिमारी रमन सिंह को भी हो गई थी। मैं घोषणा पत्र जारी नही करूँगा मैं अपना शपथ पत्र मैन जाकर कोर्ट में भरा है 100 रुपये के स्टाम्प पेपर में मैन साफ साफ लिखा है कि छत्तीसगढ़ से गरीबी खत्म करूँगा अगर नही ले पाया तो छत्तीसगढ़ का कोई भी मतदाता मुझे कोर्ट ले जा सकता है, मेरे खिलाफ मुकदमा चला सकता है, मुझे दो साल की सजा दिलवा सकता है, मेरे शरीर मे स्वर्गीय अजित जोगी का खून दौड़ता है मैं दावे के साथ कहा सकता हु की मेरी जान चले जाएगी लेकिन जुबान नही जायेगी ।आप यही मुझे छत्तीसगढ़ के अमीर धरती के गरीब लोगों को अमीर नही बनाया तो यही मुंहे टांग देना । प्रदेश का जो गैर कांग्रेसी गैर भाज पाई वोट है वो 10 जगह विसंगत न हो छत्तीसगढ़ में क्षेत्रीय पार्टिया है उनसे हम लोग बात कर रहे है जल्द किसी नतीजे में पहुचेंगे