सरगुजा संभाग के युवाओं से होंगे मुख्यमंत्री रूबरू श्री बघेल युवाओं से करेंगे सवाल- जवाब ’’सपनो के छत्तीसगढ़’’ विषय पर साझा करेंगे विचार


कोरिया 21 अगस्त 2023/मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 22 अगस्त को सरगुजा संभाग के युवाओं से रूबरू होंगे। श्री बघेल लगातार सम्भागस्तरीय युवाओं से भेंट मुलाकात कर रहे हैं ताकि उनकी समस्याओं, जरूरत और समाधान को नजदीकी से समझ सके।
बता दें लगातार श्री बघेल सभी वर्ग के आम नागरिकों से विधानसभावार भेंट-मुलाकात पूर्ण होने के बाद अब प्रदेश के युवाओं से संभागवार सीधे संवाद कर रहे हैं। अम्बिकापुर के पीजी कॉलेज में सरगुजा संभाग में आयोजित युवाओं से मुख्यमंत्री श्री बघेल भेंट मुलाकात करेंगे जिसमे कोरिया जिले से भी कई युवा इस आयोजन में शामिल हो रहे हैं।
इस खास आयोजन के दौरान वे युवाओं से उनके मुद्दों, उपलब्धियों और आकांक्षाओं पर बात करेंगे। वे युवाओं के सवालो के जवाब भी देंगे और कार्यक्रम में पहुंचे युवा मुख्यमंत्री के साथ उनके ’’सपनो के छत्तीसगढ़’’ से जुड़े उनके विचार साझा करेंगे।
सरगुजा संभाग आयोजन के दौरान युवा अपने अनुभव साझा करेंगे, ताकि उनके अनुभव का लाभ अन्य लोग भी उठा सकें। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अपनी बात रखेंगे और युवा भी अपनी बात साझा करेंगे। वे मुख्यमंत्री से प्रश्न भी पूछ सकेंगे। कार्यक्रम में सभी वर्ग के युवाओं का प्रतिनिधित्व होगा।
युवाओं के सवालों के भी मुख्यमंत्री देंगे जवाब