छत्तीसगढ़

सामजिक विज्ञान की कक्षा में पहुंचे कलेक्टर, हड़प्पा सभ्यता पर बच्चों को पढ़ाई जरूरी बातें, स्मार्ट क्लास शुरू करने के दिए निर्देश

निर्माणाधीन स्वामी आत्मानन्द विद्यालयों का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

Ghoomata Darpan

सामजिक विज्ञान की कक्षा में पहुंचे कलेक्टर, हड़प्पा सभ्यता पर बच्चों को पढ़ाई जरूरी बातें, स्मार्ट क्लास शुरू करने के दिए निर्देश

कोरिया 22 मार्च 2023/कलेक्टर  विनय कुमार लंगेह ने आज निरीक्षण के दौरान कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास बचरा पोड़ी का आकस्मिक निरीक्षण किया।  छात्रावास में बालिकाओं से रहने की व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, खेल सामग्रियों की उपलब्धता तथा अन्य आवश्यकताओं के सम्बंध में जानकारी ली। उन्होंने छात्रावास का निरीक्षण कर  आवासीय व्यवस्था, किचन आदि का अवलोकन किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर श्री लंगेह ने छात्रावास अधीक्षिका से सुरक्षा गार्ड, सीसीटीवी कैमरे के सम्बंध में जानकारी ली तथा कहा कि सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। इस दौरान उन्होंने पानी की समस्या संज्ञान में आने पर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए तथा परिसर में किचन गार्डन विकसित करने कहा।
सामजिक विज्ञान की कक्षा में पहुंचे कलेक्टर, हड़प्पा सभ्यता का पढ़ाया पाठ, स्मार्ट क्लास शुरू करने के दिए निर्देश-
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री लंगेह कक्षा छठवीं में सामाजिक विज्ञान की कक्षा में पहुंचे एवं बच्चों से हड़प्पा सभ्यता से सम्बंधित सवाल पूछे तथा स्वयं उन्हें हड़प्पा सभ्यता की जानकारी दी। इस दौरान छात्रा प्रतिज्ञा ने कलेक्टर के समक्ष शिक्षिका बनने की इच्छा जाहिर की तो कलेक्टर ने उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। कलेक्टर श्री लंगेह गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए जल्द स्मार्ट क्लास शुरू किए जाने के निर्देश दिए।
निर्माणाधीन स्वामी आत्मानन्द विद्यालयों का कलेक्टर ने किया निरीक्षण-

सामजिक विज्ञान की कक्षा में पहुंचे कलेक्टर, हड़प्पा सभ्यता पर बच्चों को पढ़ाई जरूरी बातें, स्मार्ट क्लास शुरू करने के दिए निर्देश
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान जिले में निर्माणाधीन स्वामी आत्मानन्द विद्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के पटना तथा शिवपुर-चरचा में निर्माणाधीन विद्यालयों के प्रगतिरत कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान उपस्थित ठेकेदारों से निर्माण कार्यों की जानकारी ली तथा  कहा कि कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री लंगेह ने क्लासरूम, लैब, प्रवेशद्वार आदि का अवलोकन किया तथा कहा कि भवन की पेंटिंग गोबर पेंट के माध्यम से करें। सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय-सीमा में पूर्ण कराए।ं


Ghoomata Darpan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button