छत्तीसगढ़

नक्सलियों के कायराना हमले की की गई निंदा शहीद जवानो को भाजपा द्वारा दी गई श्रद्धांजलि

Ghoomata Darpan

 

मनेन्द्रगढ़ । एम सी बी। दंतेवाड़ा के अरनपुर की घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। कल दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने घात लगाकर डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) फोर्स के जवानों पर हमला कर दिया. तथा जवानों से भरी गाड़ी को आईईडी हमले में उड़ा दिया. इस हमले में 11 जवान शहीद हो गए हैं. इनमें 10 डीआरजी के जवान और एक ड्राइवर है,
प्रदेश सरकार की नकामी व नक्सलियों के लिए स्पस्ट नीति न होने के कारण भूपेश बघेल के कार्यकाल की ये दूसरी सबसे बड़ी नक्सली घटना है। इससे पहले 2021 में नक्सली वारदात हुई थी। 3 अप्रैल 2021 को जवानों पर हुए नक्सली हमले में 22 जवान शहीद हुए थे। इस बार भी अप्रैल का महीना है और बस्तर की जमी उन्ही के माटीपुत्र के लहू से लाल हुई है।

शहीद 10 जवानों में 8 अकेले दंतेवाड़ा से

दंतेवाड़ा के अरनपुर में हुए IED ब्लास्ट में 10 जवान शहीद हुए हैं। इस नक्सली हमले में शहीद 10 DRG के जवानों में दंतेवाड़ा जिले से 8 जवान ने वीरगति को पायी है, जबकि एक जवान सुकमा और एक बीजापुर का सपूत है। दंतेवाड़ा के शहीद 8 जवानों में 2 जवान तो एक ही गांव के रहने वाले हैं। दोनों साथ-साथ भर्ती हुए और दोनों की शहादत भी एक ही दिन हो गयी। राजू राम करटम और जगदीश कोवासी दोनों कुआंकोंडा के बड़ेगुडरा के रहने वाले हैं। दोनों जवान 10 मार्च 2022 को भर्ती हुए थे। उसी तरह कटेकल्याण मारजूम भीमापारा के दुलगो मंडावी और कटेकल्याण के बड़े गादम के जोगा कवासी 6 मार्च 2023 को डीआरजी में भर्ती हुए थे। दोनों एक महीना 23 दिन ही नौकरी कर पाये उनकी शहादत हो गयी जिसको लेकर आज भारतीय जनता पार्टी के द्वारा नगर मे स्थित जय स्तम्भ मे कार्यकर्ताओ के द्वारा केंडिल जला ,मौन श्रद्धांजलि दी गई इस श्रद्धांजलि सभा मे भाजपा के जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी,लखन लाल श्रीवास्तव, वीरेंद्र सिंह् राणा, धर्मेंद्र पटवा, संजय गुप्ता,मनोज केशरवानी, हिमांशु श्रीवास्तव, चंदन सिंग, धीरज पासवान, प्रदीप वर्मा, अजय विश्वकर्मा, मंडल अध्यक्ष आलोक जायसवाल, विनोद गुप्ता,विवेक अग्रवाल, रामधुन जायसवाल, किशन साह जनकधारी, रितेश ताम्रकार, डॉ. रश्मि सोनकर, कोमल पटेल,निधि मित्तल, सहित महिला मोर्चा की बहने उपस्थित थी।


Ghoomata Darpan

Ghoomata Darpan

घूमता दर्पण, कोयलांचल में 1993 से विश्वसनीयता के लिए प्रसिद्ध अखबार है, सोशल मीडिया के जमाने मे आपको तेज, सटीक व निष्पक्ष न्यूज पहुचाने के लिए इस वेबसाईट का प्रारंभ किया गया है । संस्थापक प्रधान संपादक प्रवीण निशी का पत्रकारिता मे तीन दशक का अनुभव है। छत्तीसगढ़ की ग्राउन्ड रिपोर्टिंग तथा देश-दुनिया की तमाम खबरों के विश्लेषण के लिए आज ही देखे घूमता दर्पण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button