प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर से 1 अगस्त को औद्योगिक क्षेत्र के आंबटन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की मांग
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक प्रतिनिधिमंडल चेंबर प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज जैन, प्रदेश मंत्री संजीव ताम्रकार, पूर्व प्रदेश मंत्री राकेश अग्रवाल,DRUCC सदस्य मनीष अग्रवाल के नेतृत्व में कलेक्टर और जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक श्री बड़ा से मिला, परसगड़ी औद्योगिक क्षेत्र के आंबटनऔर अन्य व्यापारिक मुद्दों पर चर्चा हुई, प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर को जानकारी दी कि 1 अगस्त को आंबटन की प्रक्रिया होनी है और अभी तक समाचार पत्र आदी में कोई विशेष जानकारी, विज्ञापन आदि नहीं दिए गए हैं, मात्र 2 से 3 दिनों में प्रपत्र तैयार होने में समय लगेगा इसलिए 1 तारीख की इस डेट को आगे बढ़ाया जाने की मांग की है ।
आज के इस प्रतिनिधिमंडल में मनोहर लाल, गणेश सोनी, मंसूर , रितेश जैन, राजेश अग्रवाल, कनक कातेला, सुमित अग्रवाल, मनीष कोठारी, सौरभ ताम्रकार, प्लास अग्रवाल, विजय नेवार सहित कई चेंबर सदस्य शामिल हुए ।