धार्मिक
सावन का पहला सोमवार आज सिद्धबाबा बाबा धाम में सुबह से ही लगी भक्तों की भीड़
मनेन्द्रगढ़ । एमसीबी। सावन का पहला सोमवार को सिद्धबाबा बाबा धाम में सुबह से ही लगी भक्तों की भीड़ । भगवान शिव की कर रहे है आज पूजा आराधना ,जिले के कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी सिद्धबाबा धाम पहुचकर भगवान शिव कि विधि विधान से की पूजा अर्चना, लोगो को दी सावन सोमवार की शुभकामनाएं,
केदारनाथ मंदिर के तर्ज पर सिद्धबाबा में हो रहा है भव्य मंदिर का निर्माण, जहा आते है आस पास के भक्तगण करते हैं भगवान शिव की आराधना ओर होती है मनोकामनाएं पूर्ण ।