खेलछत्तीसगढ़

प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच मालवीय वार्ड क्रमांक 6 व शास्त्री वार्ड क्रमांक 15 के मध्य खेला गया, उद्घाटन मैच में वार्ड क्रमांक 6 ने वार्ड क्रमांक 15 को 31 रनों से हराया

मनेन्द्रगढ़ कप क्रिकेट प्रतियोगिता का रंगारंग हुआ शुभारंभ

Ghoomata Darpan

मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए मनेन्द्रगढ़ प्रेसिडेंट क्लब जिस उत्साह से लगातार 14 वर्षो से टूर्नामेंट का आयोजन कर रही है और क्लब ने जिस प्रकार से एक मंच पर पूरे मनेन्द्रगढ़ शहर को एक साथ एक मंच पर लाने का प्रयास किया है, आने वाला समय में हम सब मिलकर शहर के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का काम करेंगे उक्त बातें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरगुजा विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने प्रेसिडेंट क्लब द्वारा आयोजित मनेन्द्रगढ़ कप क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर कही।बता दे कि वर्ष 2011 से मनेन्द्रगढ़ में मनेन्द्रगढ़ कप क्रिकेट प्रतियोगिता का लगातार आयोजन किया जा रहा है और इस वर्ष 21 मई को स्कूल ग्राउंड हँसिया नदी के तट पर स्थित मिनी स्टेडियम में प्रतियोगिता का भब्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता नपा अध्यक्ष प्रभा पटेल एवं विशिष्ट अतिथि स्टेट बार काउंसिल के पूर्व सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश सिंह, बीजेपी जिला अध्यक्ष अनिल केसरवानी, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, पूर्व नपा अध्यक्ष राजकुमार केसरवानी, धर्मेंद्र पटवा, लखनलाल श्रीवास्तव जनपद अध्यक्ष डॉ विनय शंकर सिंह, मृत्युंजय चतुर्वेदी, पार्षद नागेंद्र जायसवाल, श्याम सुंदर पोद्दार, गोपाल गुप्ता, अजय जायसवाल, मोहम्मद हुसैन, शाहिद खान ,सुश्री रूबी पासी, परमीत सिंह, राहुल सिंह, अमित पोद्दार, संजय सिंह , ज्योति मजूमदार ,राखी सिंह, गीता पासी, मीनू सिंह, अलका विश्वकर्मा ,संतोष मांझी, तपन मुखर्जी, संजय सिंह सेंगर,जसपाल सिंह कालरा,राजकुमार पांडे ,सतीश उपाध्याय, हफीज मेनन,जलील शाह,अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय मिश्रा, राम नरेश पटेल,रविन्द्र जायसवाल , किशन शाह,नरेन्द्र सिंह रैना, आशीष अग्रवाल,अमित चावड़ा,हरीश गुप्ता, सुरजीत सिंह रैना,जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष रंजीत सिंह,सतीश गुप्ता, धीरेंद्र विश्वकर्मा, रामशंकर गुप्ता, शिव यादव, अंकुर जैन, रामधुन जायसवाल, इमरान , वेद पांडे, तपन मुखर्जी ,संतोष मांझी जिला खेल अधिकारी गोपाल सिंह, प्राचार्य रामाश्रय शर्मा सहित अन्य जन प्रतिनिधि एवं नगर के गणमान्य नागरिक रहे ।कार्यक्रम के पूर्व मैदान में उपस्थित सभी लोगो ने कवर्धा में तेंदूपत्ता संग्राहकों की दुर्घटना में हुई दुःखद मृत्यु पर मृत आत्मायो को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनिट का मौन धारण किये,साथ ही सिद्धबाबा सेवा समिति के अध्यक्ष स्व.मनोज कक्कड़ को उनके द्वारा मनेन्द्रगढ़ प्रेसीडेंट क्लब को दिए गए लगातार सहयोग को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।इसके बाद अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर इस स्पर्धा में खेल भावना का परिचय देने को कहा।भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल केसरवानी ने गेंदबाजी की वहीं पूर्व विधायक कमरों ने बाल को करारा शाट लगाकर प्रतियोगिता के शुभारंभ की औपचारिकता पूरी की। प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर प्रेसिडेंट क्लब के अध्यक्ष अधिवक्ता आशीष सिंह ने कहा कि मनेन्द्रगढ़ प्रेसिडेंट क्लब का यह आयोजन मनेन्द्रगढ़ के खिलाड़ियों के लिए है जो मनेन्द्रगढ़ की खेल प्रतिभाओं को उभारने और स्वस्थ मनोरंजन के लिए आयोजित की जाती है लगातार 14 वर्षों तक आयोजित इस टूर्नामेंट में सबका सहयोग प्राप्त होता रहा है।श्री सिंह ने सबके लगातार सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
वार्ड क्रमांक 6 ने जीता पहला मैच–प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच मालवीय वार्ड क्रमांक 6 व शास्त्री वार्ड क्रमांक 15 के मध्य खेला गया।
इस मैच में वार्ड नंबर 15 ने टास जीत कर पहले गेंद बाजी चुनी वार्ड नंबर 6 की ओपनर जोड़ी अक्षत एवं दिलशाद की शानदार अर्धशतकीय ओपनिंग पारी ने टीम को मजबूत शुरुआत प्रदान करी । वार्ड नंबर 6 के ओपनिंग जोड़ी के आउट होते ही वार्ड नंबर 15 के गेंदबाजों ने‌ कसी हुई गेंदबाजी करते हुए वार्ड नंबर 6 की पूरी टीम को निर्धारित ओवरों में 104 रन पर ऑल आउट करने में कामयाब रहे । गेंदबाजी में वार्ड नं 15 के गेंदबाज सुरेन्द्र को तीन विकेट एवं रोहित,विवेक व सोहिल ने 2 – 2 विकेट हासिल किया ।
निर्धारित 10 ओवरों में 105 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी वार्ड नंबर 15 की टीम के बल्लेबाज अंकुश 11रन के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू नहीं सका पूरी टीम एक ओवर शेष रहते 73 बना कर आल आउट हो गयी । गेंदबाजी में वार्ड नम्बर 6 के गेंदबाज रोहित 17 रन पर 4 विकेट एवं दिलशान 8 रन देकर 3 विकेट ले कर विपक्षी टीम को बैकफुट में ला कर खड़ा कर दिया । इस तरह शानदार गेंदबाजी के दम पर वार्ड नं 6 ने यह मैच 31 रनो से जीत लिया । उद्घाटन मैच के मैन आफ द मैच रोहित अवस्थी बने।अपायर की भूमिका अजय सिंह और सन्नी ने निभाई,स्कोरिंग शिवम यादव के किया वही कमेन्ट्री सौरभ मिश्रा व प्रकाश त्रिपाठी ने किया।


Ghoomata Darpan

Ghoomata Darpan

घूमता दर्पण, कोयलांचल में 1993 से विश्वसनीयता के लिए प्रसिद्ध अखबार है, सोशल मीडिया के जमाने मे आपको तेज, सटीक व निष्पक्ष न्यूज पहुचाने के लिए इस वेबसाईट का प्रारंभ किया गया है । संस्थापक प्रधान संपादक प्रवीण निशी का पत्रकारिता मे तीन दशक का अनुभव है। छत्तीसगढ़ की ग्राउन्ड रिपोर्टिंग तथा देश-दुनिया की तमाम खबरों के विश्लेषण के लिए आज ही देखे घूमता दर्पण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button