श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से आए अक्षत कलश का पूरे देश में विभिन्न स्थानों पर उल्लास, उत्साह से स्वागत किया
मनेन्द्रगढ़/गत दिवस श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से आए अक्षत कलश का पूरे देश में विभिन्न स्थानों पर उल्लास, उत्साह से स्वागत किया जा रहा है इसी तारतम्य में मनेन्द्रगढ़ से चले अक्षत कलश का श्री राम के दंडकारण्य प्रवेश स्थल जनकपुर में सोत्साह स्वागत किया गया
स्वागत समिति के शारदा प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि बैंड बाजा और आतिशबाजी के साथ जनकपुर तिराहा से हनुमान मंदिर तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई जनकपुर वासियों ने मिलकर कलश की आरती कर स्वागत किया और हनुमान मंदिर पहुंच कर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया
इस अवसर पर शासकीय नवीन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर शारदा प्रसाद त्रिपाठी, शारदा प्रसाद त्रिपाठी, वंदना हाईस्कूल की प्राचार्य श्रीमती नीरजा सिंह श्रीमती अंजू गुप्ता पवन तिवारी हर प्रसाद मिश्रा दयाशंकर गुप्ता मंगला जायसवाल पवन शुक्ला,अभिमन्यु उपाध्याय नीरज श्रीवास्तव सूर्यप्रताप सिंह देवराज सिंह एवं बड़ी संख्या में माताएं बहने धर्म प्रेमी भाई बहन उपस्थित थे।