मुख्य उद्देश्य बच्चों में देश के प्रति देशभक्ति की भावना विकसित करना व पर्यावरण के प्रति उनका जागृत करना है- लायन सिम्मी जैन
मनेन्द्रगढ़। एमसीबी। लायंस क्लब प्राइड का के द्वारा यूनिवर्सल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में कारगिल विजय दिवस और पर्यावरण दिवस के ऊपर बच्चों के बीच निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया, जिसमें विद्यालय के बहुत से छात्राओं ने हिस्सा लिया जिसमें विद्यालय के कक्षा दसवीं नैना केवट प्रथम, कक्षा दसवीं तनु यादव द्वितीय , 9वी मोहम्मद शमी तृतीय स्थान प्राप्त किया, सात्वंना पुरस्कार श्रद्धा शुक्ला दसवीं, रितिका विश्वकर्मा 10वीं राजवीर साहनी नवी, अर्पिता दास नवमी, वैष्णवी भगत नवमी, वेदिका तिवारी नवमी, नितीश कुमार यादव नवमी, विशेष पुरस्कार प्रार्थना मिंज आठवीं, उपरोक्त प्रतियोगिता का आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में देश के प्रति देशभक्ति की भावना विकसित करना व पर्यावरण के प्रति उनका जागृत करना है, विद्यालय के प्राचार्य राजकुमार पांडे ने कहा कि समय-समय पर विद्यालय में ऐसे कार्यक्रम का आयोजन होता रहता है, जिससे बच्चे एक अच्छे विद्यार्थी के साथ राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सके, इसे सफल बनाने में शिक्षक एवं शिक्षकों का योगदान रहा जिसमें निर्मल कुमार दोहरे श्रीमती सुनीता साहू रोहिणी प्रसाद गोस्वामी, श्रीमती संगीता चंदा, श्रीमती संध्या दास गोपाल तिवारी ,राजेश, जय लक्ष्मी,, प्रियंका मिश्रा, डिंपि कुशवाहा, स्वाति अग्रवाल, दीपिका यादव, प्रीति गुप्ता, पूजा गुप्ता, सरिता साहू, अंकित सिंह, सुनीता सोनी, अविनाश, रेनू पांडे, काजल सोनी, निशा मोटवानी, आयुष सिंह, आयुष केसरवानी, पलक पांडे उपस्थित थे।
इस आयोजन में लाइंस क्लब प्राइड की अध्यक्ष प्राइड लायन सिम्मी जैन ,सचिव लायन ममता राणा ,कोषाध्यक्ष लायंस सोमा आचार्य, लाइंस गुड़िया अरोड़ा ,लाइंस अल्पा अग्रवाल, लायंस प्रियंका अग्रवाल ,लायंस आयुषी गोयल,के द्वारा पुरुस्कार दिया गया