अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई, लव ट्रायंगल बना मौत का कारण, आरोपी 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार

बेमेतरा । पुलिस नें अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई लव ट्रायंगल बना मौत का कारण आरोपी 24 घंटे के भीतर बेमेतरा पुलिस के गिरफ्त में आपको बता दें कि बीते दिनों देवरबीजा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम खम्हरिया के शिवनाथ नदी के एनीकेट के नीचे 27 साल के युवक टीकाराम साहू गोता, माटरा थाना नंदनी जिला दुर्ग के निवासी का चोटिल अवस्था में लाश मिला था इसका शिनाख्त कर शव परिजनों को सौंपने के पश्चात पुलिस नें जांच पड़ताल शुरू की इस दौरान पता चला कि युवक का शादी घटना के 20 दिन पहले बेमेतरा जिला के ग्राम सिंघोरी में हुआ था पुलिस टेकनिकल टीम की मदद से मृतक की पत्नी तीजन बाई साहू पर संदेही कर पूछताछ शुरू किया वही युवक की लाश मिलने से 1 दिन पहले देर रात मृतक कि पत्नी अपने प्रेमी रमेश साहू ग्राम मजगांव निवासी को घर में बुलाकर मृतक के पत्नी और उसके प्रेमी ने युवक सो रहा था जिसका गला दबाकर और धारदार हथियार से हत्या कर दिया था वही इसके बाद मृतक के शव को एक पिकप वाहन में भरकर नदी में फेंक दिया था आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को पुलिस गिरफ्तार कर मामलेेे का खुलासा आज किया है!
मनोज तिर्की SDOP ने इस अंधे कत्ल के बारे मे बताया कि