छत्तीसगढ़

प्रदेश की सरकार अपराधियों को दे रही संरक्षण अपराधों मे हो रही बृद्धि – अखिलेश सोनी

बिधानसभा स्त्रीय बैठक सम्पन्न ,कार्यकर्ताओ से हुए रुबरु

Ghoomata Darpan

चिरमिरी । एम सी बी।भारतीय जनता पार्टी जिला मनेंद्रगढ़ – चिरमिरी – भरतपुर की मनेंद्रगढ़ विधानसभा स्तरीय बैठक हल्दी बाड़ी स्थित मातृ छाया पैलेस हल्दी बाड़ी में सम्पन्न हुआ जिसमे मुख्य अतिथि अखिलेश सोनी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर वंही कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष जमुना पाण्डेय ने की कार्यक्रम मे पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, प्रदेश कार्य समिति प्रदीप सलूजा, विधान सभा प्रभारी मनोज शर्मा , जिला पंचायत के अध्यक्ष, श्रीमती रेणुका सिंह,इंदु पनेरिया, मुनमुन जैन, ,रीता आईच, लखन लाल श्रीवास्तव , कीर्ति वासु,संजय सिंग,अरुणोदय पाण्डेय, मुकेश जायसवाल, नेता प्रतिपक्ष संतोष सिंह जी ने डाक्टर श्यामाप्रसाद मुख़र्जी, भारतमाता,एवं पंडित दीनदयाल् उपाध्याय  के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वललन किया गया गया बैठक् मे विधान सभा प्रभारी मनोज शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओ को बूथ स्तर पर कार्य कर बूथों को मजबूती दिलाना साथ ही हमारा लक्ष्य बूथ को मजबूती प्रदान करना है।
वंही पूर्व विधायक ने भी संगठन के बारे मे बताया तथा हम सभी को आपसी मत भेद भूलकर कार्यकर्ताओ को लक्षित होना है जिससे आने वाले चुनाव मे सफलता प्राप्त जर सकते है तथा आज के कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश सोनी  ने अपने उधबोधन मे कहा कि आज के बैठक का मुख्य उद्देश्य विधान सभा के समस्त पोलिंग बूथ को शशक्त बनाने और अगामी विधान सभा मे चुनावी मे चिरिमिरी , खड़गनवा, मनेन्द्रगढ़, हसदैव मंडल के
समस्त 155 बूथ व 31 शक्ति केन्द्रो सहित चिरमिरी के 68 बूथों मे आगामी चुनाव की त्यारी को लेकर मंडल के समस्त शक्ति केंद्र के प्रभारी तथा शक्ति केंद्र संयोजक ,सह संयोजक से रूबरू हो बूथ केन्द्रो की वस्तु स्थिति जाना तथा मोदी जिनके मन की बातो पर जोर दिया और कहा की आने वाले समय मे माह के अंतिम रविवार को मन की बातो का 100वे कड़ी का प्रशारण होना है और हम सभी को सुनिश्चित करना है की 100 बूथों मे कार्यक्रम सम्पन्न हो । वंही प्रदेश की सरकार तानाशाही चला रही है किसी का कोई सुनने वाला नही है प्रदेश मे अपराधों की संख्या दिनों दिन बढ़ रही है प्रदेश की सरकार के द्वारा ऐसे कृत्य करने वालो को संरक्षण दे रही है चोरी,अवैध उत्खनन रेत माफियाओ को संरक्षण दे रही है जिसकी वजह से अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे और नित्य नए नय अपराध हो रहे है। उक्त विधान सभा स्त्रीय बैठक मे गोमती दुवेदी, रघुनंदन यादव,संतोष सिंग, धर्मेंद्र त्रिपाठी संजय गुप्ता ,अजय विश्वकर्मा, मनोज केशरवानी, चन्दन सिंग,उग्रसेन पाल,धीरज पासवान, संतोष गुप्ता,सौरभ गुप्ता, धानु प्रसाद,अंकुर जैन,मनोज जैन, आशीष मजूमदार, धर्मेंद्र पटवा, सुशील सिंग, हिमांशु श्रीवास्तव अंकित शर्मा, रामलाल साहू,आलोक जायसवाल विनोद गुप्ता, दीपांकर मोइतरा, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्षा श्रीमती प्रतिमा पटवा, कविता दीवान, सुनीता सिंग, रूबी पाशी , कोमल पटेल,प्रतिमा बढ़ातया, सुनीता सिंग,रश्मि सोनकर,उर्मिला राव, रजनी तिवारी, नीलम सलूजा, शकुंतला सिंह,पूजा पटेल,प्रवीण सिंह, सहित सैकड़ो की संख्या मे उपस्थित थे उक्त आज के कार्यक्रम का संचालन महामंत्री बीरेंद्र सिंह राणा ने किया


Ghoomata Darpan

Ghoomata Darpan

घूमता दर्पण, कोयलांचल में 1993 से विश्वसनीयता के लिए प्रसिद्ध अखबार है, सोशल मीडिया के जमाने मे आपको तेज, सटीक व निष्पक्ष न्यूज पहुचाने के लिए इस वेबसाईट का प्रारंभ किया गया है । संस्थापक प्रधान संपादक प्रवीण निशी का पत्रकारिता मे तीन दशक का अनुभव है। छत्तीसगढ़ की ग्राउन्ड रिपोर्टिंग तथा देश-दुनिया की तमाम खबरों के विश्लेषण के लिए आज ही देखे घूमता दर्पण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button