चिरमिरी । ( राजेश उपाध्याय) एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्र के कर्मचारी अब वहां भयभीत होकर ड्यूटी करने को मजबूर हैं। दिनदहाड़े झुंड में धारदार हथियारों से लैस होकर कबाड़ी चोरी को अंजाम दे रहे हैं। डरा धमका कर लोहे के बने कई बड़े-बड़े शेड को काट चुके हैं।
लगातार चोरी के बाद भी पुलिस अमला कुंभकरणी नींद में ,
जहां एक ओर चोरों का आतंक मचा हुआ है, वहीं दूसरी ओर एसईसीएल के आला अधिकारी एसी कमरे में सुखद ठंडक का आनंद ले रहे रहे हैं, और कर्मचारी कबाड़ीयों के आगे लाचार हैं। कार्यरत कर्मचारियों के द्वारा चोरी के संबंध में कुरासिया सबएरिया अधिकारी को लिखित सूचना दी गई। लेकिन आज दिनांक तक प्रबंधन के द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। ऐसा प्रतीत होता मानो प्रबंधन के द्वारा एसईसीएल के धरोहर को अप्रत्यक्ष रूप से कबाड़ीओ को सौप दिया गया हो।
एसईसीएल सहायक उपसुरक्षा निरीक्षक सरजू साय से दूरभाष के माध्यम से पत्रकारों ने चर्चा की तो श्री साय ने जानकारी देते हुए बताया कि चोरी के संबंध में मेरे द्वारा लिखित जानकारी कुरासिया सबएरिया अधिकारी अरुण सिंह चौहान को दी जा चुकी है। सोचनीय पहलु तो यह है कि भविष्य मे चोरों के द्वारा किसी अप्रिय घटना को अंजाम दिया जाता है, तो ऐसी परिस्थिति में उसका जिम्मेदार कौन होगा?