छत्तीसगढ़
मनेंद्रगढ़ के युवक ने इराक में हिंदुस्तान का फहराया तिरंगा,चला 80 किलोमीटर तक की पदयात्रा,इस जज्बे को सलाम
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। मनेंद्रगढ़ का युवक इराक में हिंदुस्तान का तिरंगा लेकर पैदल चलते हुए नजर आए छत्तीसगढ़ के शिया मुसलमान..
सोशल मीडिया में ये वीडियो जमकर हो रहा है वायरल..
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह से हाथ में तिरंगा लेकर करोड़ों लोगों के बीच पैदल चल रहा है यह युवक । करोड़ों लोगों के बीच तिरंगा हाथों में लेकर एक युवक नज़फ से कर्बला तक 80 किलोमीटर पैदल चलकर करबला पहुंचा, हाथ में तिरंगा और दिल में जियारत ए इमाम हुसैन लेकर निकले हिंदुस्तान एक युवक ने जब हाथ में तिरंगा लिया तो करोड़ों लोगों की नजर छत्तीसगढ़ के इस युवक पड़ते हुए देखा जा रहा है इराक में ।
यह युवक छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिला के मनेन्द्रगढ़ निवासी सलीम खान है । जो कि पत्रकार सिकन्दर खान के भाई है ।