चोरी के आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया ,फरार एक आरोपी की तलाश जारी है
बैकुंठपुर।कोरिया। मोनिका ठाकुर (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ) ने कोरिया कोरिया जिले के पटना थाना क्षेत्र के कटकोना में पुलिस ने चोरी के मामले खुलासा करते हुए बताया कि प्रार्थिया पार्वती थाना आकर एक लिखित आवेदन पत्र दे कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह 19 सितंबर को डियूटी से वापस अपने क्वार्टर ग्राम कटकोना आने के बाद शाम के लगभग 04:00 बजे अपने घर सूरजपुर मानपुर चली गई थी जब दिनांक 20. सितम्बर को सुबह 07:00 बजे वापस अपने क्वार्टर आकर देखी तो अपने क्वार्टर में लगा ताला को किसी अज्ञात चोर के द्वारा ताला तोड़कर घर अन्दर घुसकर आलमारी के तिजोरी में रखा सोने का चैन, कान का झुमका, सोने का लॉकेट, सोने का किल, चादी का चैन, सोने का बजरंग बली का लॉकेट, और नगदी रकम 20,000 रू. कुल जुमला 1,50,000 रू को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की लिखित रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध कायम कर चोरी गये मशरूका व अज्ञात आरोपी की पता साजी पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बैकुण्ठपुर कविता ठाकुर के मार्ग दर्शन में की जा रही थी, इसी दौरान हैसियत से अधिक खर्च कर उड़ा रहे ग्राम कटकोना निवासी आकाश, एवं अपचारी बालक को संदेह के आधार पर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर घटना को प्रार्थिया पार्वती के मकान में ताला लगा देख कर फरार आरोपी ऋषि रावतिया के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार करते हुये चोरी के सामग्री अम्बिकापुर निवासी मुराली आलम उर्फ गुड्डू जो पुराना टायर आस पास के गांव से फेरी कर खरीदता था से जान पहचान होने पर 18,000 रु. में बिकी कर दिया गया था एवं बिक्री की रकम आपस मे बांट ली गई थी जिसमे से ऋषि द्वारा अपचारी बालक को पांच हजार और आकाश को सात हजार रुपये दिया गया था बताने पर खरीदार मुरशली आलम उर्फ गुड्डू को अम्बिकापुर से अभिरक्षा में लेकर हिकमत अमली से पूछताछ करने पर आरोपी से जप्त किया गया । फरार आरोपी ऋषि की तलाश जारी है ।