छत्तीसगढ़
रेलवे गार्ड राकेश साहनी के घर में हुई चोरी,चोरो के बुलंद हुए हौसले क्या कर रही है पुलिस ….?
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। वार्ड नं0 2. रेल्वे कालोनी, तिवारी आटा चक्की के बगल में रेलवे गार्ड राकेश साहनी के घर मे रात्रि में अज्ञात चोरों ने घुसकर घर मे रखी हुई ,दो भरे हुए सिलेन्डर मंदिर से भगवान की मूर्तियों के चांदी के मुकट वगैरह एक मूर्ति जिस पर चांदी के आख, नाक, मुह बना था के साथ कुछ बर्तन चोरीकर ले गये है जिसकी कीमत लगभग 30 से 35 हजार की है व घर मे रखा एक नया गार्डन झूला भी साथ मे ले गये ।