श्री कृष्ण जी की हर लीला के पीछे कोई ना कोई संदेश छुपा हुआ है जो हमें जीवन जीने की कला सिखाता है – पी रविशंकर
एकेडमिक हाइट्स में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी का पर्व
नंद के आनंद भयो जय हो नंद लाल की, हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था की संचालिका श्रीमती आशि क़क्कड़, श्रीमती ज्योति ताम्रकार वह श्रीमती तोशी अग्रवाल तथा विद्यालय के प्राचार्य पी रविशंकर के द्वारा बाल गोपाल जी की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर व उनकी पूजा अर्चना के साथ हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों द्वारा श्री राधे-कृष्ण के मधुर भजन के साथ की गई। तत्पश्चात विद्यालय के कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक के छात्रों द्वारा भगवान श्री कृष्ण लीला की सुंदर नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी गई जिसमें श्री कृष्ण जन्म, माखन चोर लीला, मैया यशोदा व श्री कृष्ण के मध्य मनमोहक संवाद, गोवर्धन लीला, कंस वध व श्री कृष्णा – सुदामा मिलन की हृदय को छू लेने वाली मनमोहक प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात कक्षा पहली, दूसरी, पांचवी, दसवीं व 11वीं के छात्र व छात्राओं द्वारा सुंदर श्री कृष्ण रासलीला की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के अंत में कक्षा नौवीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए दही हाडीं का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें छात्रों द्वारा पिरामिड बनाकर मटकी फोड़ी गई। संस्था के प्राचार्य पी रविशंकर के द्वारा श्री कृष्ण के जन्म से जुड़ी हुई व उनके द्वारा संसार को दिए गए संदेश पर प्रकाश डाला गया उन्होंने बताया कि श्री कृष्ण जी की हर लीला के पीछे कोई ना कोई संदेश छुपा हुआ है जो हमें जीवन जीने की कला सिखाता है वह सत्य के मार्ग पर चलते हुए लक्ष्य प्राप्ति की दिशा बताता है उन्होंने छात्रों को उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र व छात्राएं सुंदर श्री कृष्णा-राधा के परिधान में विद्यालय आए। कार्यक्रम का संचालन संस्था की शिक्षिका श्रीमती सोनम निषाद व मनोज केसरवानी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्रों का मार्गदर्शन विद्यालय की शिक्षिका सुश्री रूबी पासी, सलेहा परवीन, जया चटर्जी, माधुरी महिदिया, रंजना महोबिया, श्रीमती सूर्य कुमारी , अरुणा विश्वकर्मा, निखत अहमद, प्रिया चक्रवर्ती, राखी तिवारी, श्रुति सोनी, सपना दास, आकांक्षा, वंदना, इरफाना, गुलशन मेरसा, नागमणि पिंटू, सुनील कुमार द्विवेदी, पुष्पराज वर्मा, अमरनाथ राव, शिवानंद वर्मा, बुद्धेश्वर जायसवाल, विनोद कुमार, आनंद विश्वकर्मा, रामकुमार, रितेश कुमार , सोनू महतो, अमनदीप बघेल, विनय गुप्ता, संतोष पनिका, गणेश यादव , सुशील सोनी आदि ने किया। कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रसाद वितरण एवं मिठाइयाँ बांटी गई l विद्यालय के डायरेक्टर्स संजीव ताम्रकार, आशीष कक्कड़, प्रशांत अग्रवाल ने विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं सभी कर्मचारियों को बधाइयाँ और शुभकामनायें देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l