जटिलता को सरलता में बदलने में तत्पर रहने वाली ये शिक्षिका विषय शिक्षक के अभाव में ऑनलाइन कक्षा के माध्यम से कई विद्यालय के छात्रों को विषय संबंधित शिक्षा प्रदान करती है श्रीमती कंचन सिंह
चिरमिरी। एमसीबी। शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण सम्मान समारोह का आयोजन आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल मनेन्द्रगढ़ में किया गया।छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा प्रदाय की जाने वाली मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण पुरस्कार विधायक भरतपुर सोनहत श्रीमती रेणुका सिंह के द्वारा जिला कलेक्टर डी राहुल वेंकेंट,पुलिस अधीक्षक चंद मोहन सिंह,जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र जायसवाल, सहायक विकास पर शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र पांडे, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक सुंदर राम कैवर्त्त की उपस्थिति में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य एवं योगदान करने हेतु जिला स्तरीय मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण ज्ञानदीप पुरस्कार से विकासखंड मनेन्द्रगढ़ से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सरभोका की शिक्षिका श्रीमती कंचन सिंह को सम्मानित किया गया।
शिक्षिका श्रीमती कंचन सिंह को इन कार्यो को देखते हुए सम्मानित किया गया
जटिलता को सरलता में बदलने में तत्पर रहने वाली ये शिक्षिका विषय शिक्षक के अभाव में ऑनलाइन कक्षा के माध्यम से कई विद्यालय के छात्रों को विषय संबंधित शिक्षा प्रदान करती है । वहीं गांव में चौपाल लगाकर एवं नुक्कड़ नाटक का मंचन करते हुए लोगों को शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करती है। शाला त्यागी बच्चों को लगातार संपर्क करते हुए विद्यालय में प्रवेश करवाना, एफ एल एन आधारित शिक्षा में नवाचार एवं टी एल एम निर्माण कर शिक्षकों को सहयोग प्रदान करना, शुन्य निवेश आधारित (कबाड़ से जुगाड़)एवं अन्य गतिविधियों से शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए छात्रहित में काम करना । छात्रों को गुरु मां के रूप में प्यार करने के साथ शिक्षा प्रदान करना जिससे बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत बनी रहती है। विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास में शिक्षक के रूप में क्रियाशील एवं तत्पर रहती है शिक्षक पालक समुदाय जनप्रतिनिधि से निरंतर एवं जीवतं संपर्क इसके साथ ही शिक्षिका अपने साथी शिक्षकों के लिए प्रेरणादायक – मार्गदर्शक के रूप है । स्वप्रेरण द्वारा शाला त्यागी बच्चों का विद्यालय में ठहराव एवं उनके सर्वांगीण विकास हेतु नए-नए क्रियाकलाप एवं नवाचारों का सृजन करना। इन समस्त कार्यों के उल्लेखित रूप से श्रीमती कंचन सिंह को मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण के ज्ञानदीप पुरस्कार से सम्मानित किया गया।