हिन्दुओ की संस्कृति का अपमान,जातियों के अपमान ,लड़वाने का काम जो कर रहे है भारत विरोधी मानसिकता उनकी है जिसके विरोध में आज राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया- अनिल केशरवानी
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। जिला मुख्यालय के गांधी चौक में भाजपा संगठन के आह्वान पर जिला भाजपा संगठन के द्वारा राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया जिसमें भाजपा के जिला अध्यक्ष सहित सभी प्रकोष्ट के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे पुतला दहन से पहले नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के पुतले को पैरों से पहले कचरा गया फिर पुतला दहन किया गया फिर जम कर नारे बाजी की गई और कहा गया कि राहुल गांधी द्वारा विदेशों में जाकर भारत की छवि को धूमिल करने वाले इस देश मे किसी भी धर्म को अपनी आस्था व्यक्त करने में प्रतिकर चिन्हों को पहनने में कोई रोक टोक नही है और अमेरिका में जाकर ये कहना कि भारत मे सीखो को कड़ा पहनने व पगड़ी पहनने की आजादी नही है ये भारत की छवि बिगाड़ने का काम है और यह देशद्रोह से कम नही है राहुल गांधी को लगातार कहने के बावजूद कि आप नेता प्रतिपक्ष बन गए है अपनी जिम्मेदारी को समझे मगर राहुल गांधी का बचपना नही जा रहा है ।इसलिए आज भारतीय जनता पार्टी का अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा पूरे देश मे राहुल गांधी का पुतला जला रहा है व कांग्रेस पार्टी को चेता रहा है कि आप अपनी मानसिकता बदलिये । विपक्ष कि अपनी भूमिका को निभाइये । हिन्दुओ की संस्कृति का अपमान,जातियों के अपमान ,लड़वाने का काम जो कर रहे है भारत विरोधी मानसिकता उनकी है जिसके विरोध में आज राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया है ।