एससी एसटी वर्ग के मिलन समारोह में हजारों के तादाद में समाज भाई हुए एक मंच पर, विकासखंड के एससी एसटी वर्ग के अधिकारी व समाज प्रमुख हुए सम्मानित
रोशन लाल अवस्थी की कलम से
देवभोग । गरियाबंद। देवभोग नगर में अनुसूचित जाति जनजाति संयुक्त मोर्चा देवभोग कांदाडोंगर परिक्षेत्र के तत्वाधान में खंड स्तरीय अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी ,कर्मचारी व समाजगण का मिलन परिचय समारोह का सफल आयोजन हुआ। जिसमें हजारों के तादाद में अनूसूचित जाती जनजाति समाज प्रमुख व सामाजिक लोग व अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए खंड स्तरीय यह पहला कार्यक्रम है जिसमें एससी एसटी वर्ग के अधिकारी कर्मचारी समाज प्रमुख व सामाजिक वर्ग एक ही मंच पर एक साथ कंधे से कंधे मिलाकर एकता का परिचय दिए और कार्यक्रम को सफल बनाएं।
सर्वप्रथम बाबा साहेब के प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत हुई इसके पश्चात सभी ने एक स्वर पर शपथ लेते हुए बाबा साहेब की विचारधारा और समाज को आगे ले जाने की दिशा दशा में शपथ ली तत्पश्चात समाज के अधिकारी कर्मचारी व समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनमानस का सम्मान किया गया कार्यक्रम में समाज के लोगों ने अपने-अपने वक्तव्य प्रकट किए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुविभागीय अधिकारी डॉक्टर तुलसीदास मरकाम को समाज प्रमुख और सभी समाजिक कार्यकर्ता ने आवेदन प्रस्तुत कर देवभोग में एससी एसटी वर्ग के छात्र, छात्राओं के लिए फ्री कोचिंग कि व्यवस्था और फोकटपारा को अम्बेडकर नगर कि मांग रखी है जिस पर मुख्य अतिथि तुलसीदास मरकाम ने कहां कि समस्त जानकारी ज़िला प्रशासन और शासन को भेजे दिया जायेगा और शासन के निर्देश के साथ ही कार्य कि जायेगी। इस बिच नायब तहसीलदार विजय सिंह ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से समाज में एक नया दशा दिशा बनती है और समाजिक विचारो का समावेश एक दुसरे में होता है। इसके साथ ही एससी एसटी वर्ग के समाज प्रमुखो ने समाज को सर्वोच्च स्थान ले जाने के लिए अपने अपने वक्तव्य दिए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाज प्रमुख अनुविभागीय अधिकारी तुलसीदास मरकाम विशिष्ट अतिथि लोकेंद्र कोमर्रा संरक्षक , थाना प्रभारी गौतम गावड़े,एसडीओ शेष नारायण सोनवानी, नायब तहसीलदार विजय सिंह, जनपद सीईओ रवि सोनवानी,बीईओ देवनाथ बघेल, तुलसिंह सोनवानी प्राचार्या महाविधालय गोहरापदर, झसकेतन सोनवानी , जे. एन. नाग कृषि अधिकारी, दुष्यंत कुमार ध्रुवा एन. सी. सी अधिकारी, हेमंत नागवंसी साहायक अभियंता, अमर सिंह ध्रुव प्रबन्धक बैंक, श्रीमती सुंदर ठाकुर महिला बाल विकास अधिकारी, शिव कुमार नारंगे पीओ,डॉक्टर भारद्वाज के साथ साथ अजा अजजा सयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष धन सिंह मरकाम और एससी एसटी वर्ग के समाज प्रमुख और समाज के प्रति उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजिक वर्ग और मिडिया कर्मी भी हुए सम्मानित ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में यशवंत बघेल, चंदर प्रधान, हेमराज मांझी, दया राम मांझी, डोमर मरकाम, भोजलाल, जगन्नाथ सोनवानी, गणेश दुर्गा, हरलाल नायक, लीलाधर मरकाम, मिलन सोनवानी, झालेश डोंगरे, का सराहनीय योगदान रहा।