क्राइम

दूल्हा दुल्हन के ऊपर फेका एसिड ,दूल्हा दुल्हन बुरी तरीके से झुलसे

Ghoomata Darpan

क्या कहते है एसडीओपी भानपुरी घनश्याम कामड़े 

बस्तर । बस्तर जिले के छोटे से गांव आमाबाल हिरलाभाटा में बुधवार रात को शादी के समारोह में एसिड फेंकने का मामला सामने आया है भानपुरी थाना अंतर्गत हिरलाभाटा गांव में बीती रात शादी समारोह में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा लाइट गुल होने के बाद दूल्हा दुल्हन के ऊपर पीछे से एसिड फेक दिया जिससे दूल्हा दुल्हन बुरी तरीके से झुलस गए इसके साथ ही शादी में शामिल मेहमान भी इसके चपेट में आ गए. जिन्हें मामूली चोटें आई हैं दूल्हा दुल्हन के साथ दो लोगों को बीती रात गंभीर अवस्था में महारानी हॉस्पिटल बेहतर इलाज के लिए लाया गया था. हालांकि सभी घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है वही बस्तर एसपी के साथ सभी पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचकर पूरी वारदात की जांच कर रहे हैं. शादी में शामिल सभी से पूछताछ भी की जा रही है सारे साक्ष्य जुटाने की कोशिश पुलिस कर रही है. दूल्हा दुल्हन के कपड़े को भी पुलिस के द्वारा बरामद कर लिया गया है इसके साथ ही एसिड जिस डब्बे से फेंका गया था उसे भी पुलिस अपने कब्जे में ले ली है. पुलिस का कहना है कि इस घटना की पूरी फॉरेंसिक जांच की जाएगी जिसके बाद यह स्पष्ट होगा की क्या यह एसिड है या कुछ और पदार्थ इसमें मिला हुआ था पुलिस के द्वारा एक विशेष टीम गठित कर इस पूरे मामले की जांच की जा रही है हालांकि अब तक आरोपियों के संबंध में कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है।

भानपुरी के नजदीक छोटे आमाबाल गांव में शादी का समारोह चल रहा था इसी बीच अचानक लाइट चली गई जैसे ही लाइट गोल हुई वैसे ही दूल्हा और दुल्हन जोकि मंडप पर बैठे हुए थे उनके ऊपर अज्ञात व्यक्ति ने एसिड फेंक दिया. इस एसिड की चपेट में न केवल दूल्हा दुल्हन बल्कि आसपास खड़े अन्य लोग भी झुलस गए. अटैक के तुरंत बाद ही मौके पर चीख-पुकार मच गई और आनन-फानन में लोगों ने मोबाइल की रोशनी में घायलों को देखा. मौके पर मौजूद स्थानीय विधायक की गाड़ी में घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भानपुरी उपचार के लिए ले जाया गया. एसिड से झुलसने वालों में गांव की 7 महिलाएं सहित कुल 12 लोग घायल हुए हैं. सभी को मामूली रूप से चोट पहुंची है प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस ने भी मौके पर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना के बाद सभी लोग सकते में हैं और फिलहाल आरोपी की तलाश लोगों से पूछताछ शुरू की जाएगी. अंधेरा होने की वजह से लोगों को इस बात का अंदाज नहीं लग पाया कि एसिड आखिर किसने फेंका है ।


Ghoomata Darpan

Ghoomata Darpan

घूमता दर्पण, कोयलांचल में 1993 से विश्वसनीयता के लिए प्रसिद्ध अखबार है, सोशल मीडिया के जमाने मे आपको तेज, सटीक व निष्पक्ष न्यूज पहुचाने के लिए इस वेबसाईट का प्रारंभ किया गया है । संस्थापक प्रधान संपादक प्रवीण निशी का पत्रकारिता मे तीन दशक का अनुभव है। छत्तीसगढ़ की ग्राउन्ड रिपोर्टिंग तथा देश-दुनिया की तमाम खबरों के विश्लेषण के लिए आज ही देखे घूमता दर्पण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button