पिंक टायलेट, स्त्री रोग विशेषज्ञ के लिए आजतक कोई कार्यवाही नहीं हुई.-डॉ रश्मि सोनकर
महिला विवेचक एवं यातायात पुलिस व्यवस्था के लिए आज प्रबल स्त्री फाउंडेशन ने पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी को इस संदर्भ में ज्ञापन दिया
मनेन्द्रगढ़/नया जिला बनने के बाद भी जिला मुख्यालय के अस्पताल में न तो स्त्री रोग विशेषज्ञ है और न ही कोतवाली में महिला विवेचक है यही नहीं मुख्य बाजार में आजतक पिंक टायलेट नहीं है.
प्रबल स्त्री फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ.रश्मि सोनकर ने उक्ताशय का बयान देते हुए कहा कि पिंक टायलेट, स्त्री रोग विशेषज्ञ के लिए इसके पूर्व कलेक्टर, सीएमओ, सीएचएमओ को ज्ञापन दिया था लेकिन आजतक कोई कार्यवाही नहीं हुई.
ध्यातव्य है महिला विवेचक एवं यातायात पुलिस व्यवस्था के लिए आज प्रबल स्त्री फाउंडेशन ने पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी को इस संदर्भ में ज्ञापन दिया, प्रबल स्त्री फाऊंडेशन की मांग है कि आम जनता को सड़क व थाने मे सुरक्षित माहौल मिले व शहर के सार्वजनिक कार्यक्रमों मे उचित व्यवस्था हो सके
इस अवसर पर शीला सिंह, प्रतिमा प्रसाद, मधु केसरवानी, नीलम सोनी,शीला सिंग,आरती शिवहरे, उर्मिला राव,ज्योति मांझी, पूजा पटेल, आएशा अजीमा,ममता नामदेव उपस्थित रहीं.