समय बहुत मूल्यवान होता है। जो इसके महत्व को समझता है उसका जीवन मूल्यवान बन जाता है-व्यंकटेश सिंह
मनेंद्रगढ़. शहर हृदय स्थल फुहारा चौक में इंडियन बॉयज क्लब गणेश पूजा समिति द्वारा आयोजित फैंसी ड्रेस कम्पटीशन एवं डांस कम्पटीशन का आयोजन किया गया.आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर एवं पूर्व न्यायधीश व्यंकटेश सिंह उपस्थित रहे.सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने भगवान श्री गणेश का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही कमेटी के सदस्यो द्वारा स्वागत किया गया. प्रतियोगिता में बच्चों ने विभिन्न वेशभूषा धारण कर अपनी भूमिकाओं को निभाया जिसे काफी सराहना मिली जिससे बच्चों में आत्मविश्वास दिखा.वहीं इस अवसर पर कई तरह के सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस आयोजन पर दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर व्यंकटेश सिंह ने अपने संबोधन में बच्चों की प्रशंसा की और अभिभावकों को प्रोत्साहित किया कि वे अपने बच्चों को आगे भी इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। वहीं निदेशक ने कहा की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को उभार कर सामाजिक, बौद्धिक और नैतिक मूल्यों का विकास कराती है उन्होंने आगे कहा कि समय बहुत मूल्यवान होता है। जो इसके महत्व को समझता है उसका जीवन मूल्यवान बन जाता है। इस दुनिया में जो भी महान पुरुष हुए हैं वह अपने समय के एक-एक मिनट का हिसाब रखते हैं। उन्होंने बच्चों को अपने समय का सही उपयोग करने के लिए प्रतिदिन की दिनचर्या बनाने का सुझाव दिया और कहा कि हमें हरेक कार्य का समय निश्चित कर लेना चाहिए ताकि हमें पता रहे कि कब पढऩा है, और कब खेलना तथा कितनी देर तक खेलना है। पढऩे के लिए सुबह का समय बहुत अच्छा होता है क्योंकि उस समय हमारा दिमाग पूरी तरह से ताजग़ी से भरा रहता है। इसलिए सुबह का पढ़ा हुआ विषय हमें अच्छी तरह से याद रहता है। इसके बाद सुबह के पढ़े हुए चेप्टर को सारे दिन में जब भी समय मिले दोहराने का अभ्यास करना चािहए। श्री सिंह ने इस मौके पर डायलॉग, संगीत, नृत्य के द्वारा बच्चों में दबी हुई कलाओं का विकास कैसे हो, आदि के टिप्स भी बताए ।इस अवसर पर शंकर रोचलानी, अनिल सोनी, पवन अग्रवाल, यश ताम्रकार, संदीप जायसवाल, रिशु जैन, चिराग एलाबादी, राहुल ताम्रकार, अंकुर जायसवाल समेत इंडियन बायज क्लब गणेश पूजा समिति के सदस्य काफी संख्या में मौजूद थे. समिति के सदस्यों ने बताया 10दिवसीय गणेश पूजा महोत्सव का समापन गुरुवार की शाम हवन के साथ होगा तथा शुक्रवार की शाम मूर्ति का विसर्जन किया जायेगा.