लोकतांत्रिक परम्पराओ की मर्यादा को बनाये रखने के लिए स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान करे – जिला स्वीप नोडल डॉ. विश्नोई
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी राज्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, जिला निर्वाचन अधिकारी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी -भरतपूर कलेक्टर नरेन्द्र कुमार दुग्गा के संरक्षण एवं मार्ग दर्शन में एमसीबी. जिला के चिरमिरी क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करने सुव्यवस्थित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अन्तर्गत चिरमिरी क्षेत्र की आर 06 एन.सी.पी.एच भूमिगत परियोजना में मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला प्रशासन की ओर से डॉ विश्नोई, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चिरमिरी बी.एस.मरकाम ने कामगारो को संबोधित करते हुए आगामी विधानसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आव्हान किया। चिरमिरी के तहसीलदार शशि शेखर मिश्रा, ने अपने परिवारजनो एवं ग्रामवासियों को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित किया। विधान सभा निर्वाचन हेतु स्वीप जिला नोडल अधिकारी प्राचार्य डॉ. सरोजबाला श्याग विश्नोई शासकीय विवेकानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ के संयोजन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थ्ति कामगारो को मतदाता शपथ दिलाई गई। डॉ. विश्नोई ने अपने जागरूकता उद्बोधन में कहा की लोकतंत्र की नींव मताधिकार पर ही रखी जाती है भारत के सविधान में प्रत्येक 18 वर्ष के युवक युवती से लेकर वृद्धावस्था तक प्रत्येक व्यक्ति को मत देने का अधिकार है आप सभी अपने मतदाधिकार का प्रयोग कर मतदान के प्रतिशत को बढ़ायें। कार्यक्रम में महाप्रबधक संचालन चिरमिरी आर.बी. ठाकरे ने सभी से अपने मतदाता होने पर गर्व महसूस करते हुए मतदान करने की अपील की। एन.सी.पी.एच कॉलरी के उपक्षेत्रीय प्रबंधक राजाराम शर्मा, द्वारा जागरूकता उद्बोधन दियें गये। उद्बोधन कार्यक्रम के उपरान्त डॉ.विश्नोई महाविद्यालय की स्वीप नोडल अनुपा तिग्गा, महाविद्यालय स्वीप एम्बेसडर शिवम मिश्रा, द्वारा जागरूकता नारो के माध्यम से जन जागरण का एक अच्छा माहौल बनाया। खान प्रबंधक बंसत राय, खान प्रभारी अमित कुमार मिश्रा, कॉलरी अभियंता जेभोई की कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही।