छत्तीसगढ़
अधिकारी एवं कर्मचारियों को कुल 1902900 रूपये मानदेय जारी
मनेन्द्रगढ़/एमसीबी/ 28 नवम्बर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र कुमार दुग्गा के द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 मतदान में नियोजित किये गये विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर-सोनहत के 33 सेक्टर अधिकारी, पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी 232 दल के कुल 925 अधिकारी-कर्मचारियों सहित 26 माइक्रो आब्जर्वर तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 02 मनेन्द्रगढ़ के 15 सेक्टर अधिकारी, पीठासीन एवं मतदान अधिकारी 156 दल के कुल 623 अधिकारी एवं कर्मचारियों को कुल 1902900 रूपये मानदेय जारी किया गया।