कोतवाली पुलिस व आरपीएफ के द्वारा विधानसभा चुनाव को लेकर ट्रेन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है
विधानसभा चुनाव को लेकर ट्रेन की चेकिंग । आरपीएफ व मनेंद्रगढ़ कोतवाली पुलिस की सयुक्त हो रही चेकिंग । ट्रेन की बोगियों में कर रही है सयुक्त चेकिंग । मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ आने वाली ट्रेनों की हो रही जांच । बौरीडाड स्टेशन से लेकर मनेंद्रगढ़ स्टेशन की गई जांच
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश में चुनाव की घोषणा के पश्चात मनेंद्रगढ़ कोतवाली पुलिस व आरपीएफ के द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है । जिसमे कोतवाली पुलिस व रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा विधानसभा चुनाव को देखते हुए ट्रेनो की जांच की जा रही है ट्रेनो में यात्रा करने वाले सभी पैसेंजरों के सामानों की तलासी ली जा रही है अमले की जानकारी देते हुए कोतवाली प्रभारी कुमारी चंद्राकर (निरीक्षक) के द्वारा बताया गया कि विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कहा गया कि जो भी थाना क्षेत्र में स्टेशन व वहाँ से गुजरने वाली ट्रेनों की जांच किया जाए । उसके तहत हम लोग आरपीएफ की पोस्ट के साथ बौरीडाड से चढ़ कर मनेंद्रगढ़ स्टेशन तक चेक किया गया जिसमें किसी भी प्रकार की तस्करी या कोई भी अवैधानिक माल की परिवहन न हो इस कारण हम लोग आरपीएफ व थाना की फोर्स के साथ चेकिंग किया गया है यह जांच आगे भी जारी रहेगी । वही आरपीएफ मनेंद्रगढ़ की प्रभारी निरीक्षक सुनीता मिंज के द्वारा बताया गया कि विधानसभा चुनाव को लेकर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मध्यप्रदेश से आने वाली ट्रेनों की जांच की जा रही है जिसमे संलिप्त व्यक्ति जो अवैध शराब , गांजा , हवाला के पैसा य हथियार की तस्करी न कर पाए ऐसे लोगो की जांच की जा रही है ।