मनेन्द्रगढ़। एमसीबी। शहर के प्रतिष्ठित श्री श्याम मंदिर का वार्षिकोत्सव आगामी 03 व 04मई को उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया जायेगा. आयोजन के मद्देनज़र श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष 29अप्रैल 2023से 03मई 2023तक पंच दिवसीय आयोजन के साथ श्री श्री श्याम बाबा का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित किया गया था. इस आयोजन में क्षेत्र के साथ ही साथ छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश से काफी संख्या में श्याम बाबा के भक्त आयोजन में शामिल हुए थे. श्री श्याम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का एक वर्ष पूर्ण होने पर दो दिवसीय आयोजन किया जा रहा हैं. दो दिवसीय आयोजन की शुरुआत 3 मई से होगी. 3 मई शुक्रवार को प्रातः 8:00 बाबा की अलौकिक श्रृंगार आरती होगी. इसके उपरांत संक्षिप्त श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ का आयोजन होगा.ज्योति पाठ के उपरांत प्रातः 10:00बजे खाटू नरेश श्री श्याम बाबा को 56 भोग लगाकर प्रसाद वितरण होगा. इसी कड़ी में शाम 4:00बजे से श्री राम मंदिर से भव्य निशान यात्रा प्रारंभ होगी जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए श्री श्याम मंदिर पहुंचेगी. निशान यात्रा के उपरांत रात्रि 7:00 बाबा की महाआरती एवं भोग भंडारा का आयोजन होगा. इसके साथ ही रात्रि 8:00 बजे से श्री श्याम मंदिर परिसर में श्री श्याम भजन का आयोजन किया जाएगा. इस भजन संध्या में जयपुर से अभिषेक नामा एवं बिलासपुर से नेहा पांडे अपने भजनों की प्रस्तुति देंगे. आयोजन के दूसरे दिन 4 मई शनिवार को श्याम के लीले घोड़े भजन समिति द्वारा रात्रि 7:00 से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा. भजन संध्या के साथ ही भंडारा प्रसाद का वितरण होगा. श्री श्याम मित्र मंडल ने क्षेत्र के समस्त धर्म अनुरागी जनों से उपरोक्त दो दिवसीय आयोजन में सपरिवार शामिल होकर धर्म लाभ उठाने का आग्रह किया है.
Ghoomata Darpan
घूमता दर्पण, कोयलांचल में 1993 से विश्वसनीयता के लिए प्रसिद्ध अखबार है, सोशल मीडिया के जमाने मे आपको तेज, सटीक व निष्पक्ष न्यूज पहुचाने के लिए इस वेबसाईट का प्रारंभ किया गया है । संस्थापक प्रधान संपादक प्रवीण निशी का
पत्रकारिता मे तीन दशक का अनुभव है। छत्तीसगढ़ की ग्राउन्ड रिपोर्टिंग तथा देश-दुनिया की तमाम खबरों के विश्लेषण के लिए आज ही देखे घूमता दर्पण
Related Articles
Check Also
Close