धार्मिक
प्रबल स्त्री फाउंडेशन के द्वारा दो दिवसीय गरबा प्रतियोगिता जिसमें टॉप 5 सिंगल व टॉप 5 ग्रुप को पुरस्कार दिया जाएगा

मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। प्रबल स्त्री फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ रश्मि सोनकर ने बताया कि मातारानी की असीम कृपा से इस वर्ष भी श्रीराम मंदिर प्रांगण,मनेन्द्रगढ़ में सिर्फ महिलाओ व बच्चों के लिए गरबा महोत्सव 2023 का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भक्ति मय गीत , सुरक्षित माहौल व धार्मिक समरसता के साथ साथ आकर्षक सजावट, लाइट- डेकोरेशन व आकर्षक साउंड की व्यवस्था की गयी है, जिसमे सभी को आमंत्रित किया गया हैं जिसमें
*प्रवेश शुल्क – 50₹ मात्र*
*दिनांक – 16/10/2023 व 17/10/2023*
*दिन – सोमवार व मंगलवार*
*स्थान – श्रीराम मंदिर प्रांगण*, *मनेंद्रगढ़*
*समय- शाम 6 बजे से रात 10बजे तक*
इस दो दिवसीय गरबा प्रतियोगिता जिसमें टॉप 5 सिंगल व टॉप 5 ग्रुप को पुरस्कार दिया जाएगा।