छत्तीसगढ़

आपस में भिड़ गए दो वरिष्ठ कांग्रेसी…बात इतनी बढ़ी की हाथापाई तक जा पहुंची

Ghoomata Darpan

आपस में भिड़ गए दो वरिष्ठ कांग्रेसी,सीएम भूपेश बघेल के परियोजना अवलोकन के दौरान सीएम के साथ आगे पीछे रहने की बात को लेकर हो गई कहासुनी बात इतनी बढ़ी की हाथापाई तक जा पहुंची

बिलासपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बिलासपुर आगमन के दौरान ग्राम अकलतरी में विभिन्न योजनाओं का अवलोकन किया जा रहा था। इसी बीच सीएम के साथ आगे पीछे रहने की बात को लेकर बिलासपुर जिले के दो वरिष्ठ नेता आपस में भिड़ गए।

आपको बता दे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दौरा बिलासपुर जिले में प्रस्तावित था। जिसमे 11 मई को मस्तूरी विधानसभा और 12 मई को बेलतरा विधानसभा में था। जैसे ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ग्राम अकलतरी पहुंचे। जिले के सभी नेताओं की भीड़ उनसे मिलने पहुंची। सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद सीएम रीपा और अन्य परियोजनाओं का अवलोकन करने पहुंचे। सीएम सभी परियोजनाओं का अवलोकन कर रहे थे इसी बीच पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव और जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष विजय केसरवानी के बीच सीएम के साथ आगे पीछे चलने को लेकर कहा सुनी हो गई। धीरे धीरे बात बढ़ने लगी और धक्का मुक्की की नौबत भी बन गई। जैसे तैसे अन्य नेताओं में मामले को शांत कराया। जिले के कांग्रेस पदाधिकारियों की बात की जाए तो यह आम बात है आए दिन कांग्रेस नेताओं में इस तरह की बाते सुनने मिल जाती है। अब देखना यह है आने वाली चुनाव में इसका असर किस प्रकार से संगठन को प्रभावित करता है।


Ghoomata Darpan

Ghoomata Darpan

घूमता दर्पण, कोयलांचल में 1993 से विश्वसनीयता के लिए प्रसिद्ध अखबार है, सोशल मीडिया के जमाने मे आपको तेज, सटीक व निष्पक्ष न्यूज पहुचाने के लिए इस वेबसाईट का प्रारंभ किया गया है । संस्थापक प्रधान संपादक प्रवीण निशी का पत्रकारिता मे तीन दशक का अनुभव है। छत्तीसगढ़ की ग्राउन्ड रिपोर्टिंग तथा देश-दुनिया की तमाम खबरों के विश्लेषण के लिए आज ही देखे घूमता दर्पण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button