छत्तीसगढ़
सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत,एक घायल
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। आज सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 में एक सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद दोनों युवको के को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ़ लाया गया है. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक दो मोटरसाइकिल सवार कलेक्टर कार्यालय के पास आमने सामने टकरा गये. इस हादसे में अजीत वार्ड न.21, व दिनेश ग्राम सिरौली की घटना स्थल पर ही हो गई, दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को तत्काल अस्पताल लाया गया. यहाँ डाक्टरों ने दो घायलों को मृत घोषित कर दिया. एक घायल अजीत केरकेट्टा भालूडाँड़ केवटी केल्हारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ईलाज करवा रहा है ,इस घटना की जानकारी मिलते ही मनेन्द्रगढ़ कोतवाली पुलिस की मौके पर पहुंच गई और आवश्यक कार्रवाई में लगी हुई है.