छत्तीसगढ़
स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत सीएमपीडीआई के द्वारा CSR मद से दो नग डस्टबीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिया गया

मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ़ में स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत सीएमपीडीआई क्षेत्रीय संस्थान 5 बिलासपुर के द्वारा CSR मद से दो नग डस्टबीन केंटीन के गिला व सूखा कचरे के लिए दिया गया है । इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश तिवारी,डीपीएम सुलेमान, स्टाफ नर्स लक्ष्मी रजक व सीएमपीडीआई जकेडी के अधिकारी व कमर्चारी भी मौजूद रहे ।