नेता प्रतिपक्ष सरजू यादव के नेतृत्व में कलेक्टर से कीटनाशक दवाओं के छिड़काव एवं नगर की साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की मांग की
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। नगर पालिका परिषद के नेता प्रतिपक्ष सरजू यादव के नेतृत्व में कलेक्टर से कीटनाशक दवाओं के छिड़काव एवं नगर की साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की मांग की गई है
नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत इन दोनों मलेरिया टाइफाइड डारिया जैसी बीमारियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, जिसकेमुख्य कारण में साफ सफाई कूड़े करकटो का एकत्रीकरण तथा नालियों के पानी का ठहराव है जिन कारणों से कीटाणु पनप रहे है, नगर पालिका क्षेत्र में साफ सफाई व्यवस्था को सुचारु करने के साथ-साथ कीटनाशक दावों को छिड़काव तथा पानी में भी क्लोरीन की मात्रा का विशेष रूप से प्रयोग किया जाए, यह की कई दिनों से पानी टंकी में पानी शुद्ध करने के लिए समुचित दवाओं की व्यवस्था नहीं है, जो कि जनहित के लिए बहुत ही घातक साबित हो सकता है, नेता प्रतिपक्ष ने क्षेत्र की जनता के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए संबंधित विषयों पर गंभीरता पूर्वक विचार कर नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देश करने की मांग की है ।
इस अवसर पर जे के सिंह, डॉ रश्मि सोनकर, पार्षद सुनैना विश्वकर्मा, रामधुन जयसवाल, अजुमीद्दीन अंसारी, व कार्यकर्ता उपस्थित थे ।