राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत् विवेकानन्द महाविद्यालय में दीक्षारंभ समारोह का आयोजन, कन्या महाविद्यालय ने भी की सहभागिता
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। शासकीय विवेकानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ में शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत दीक्षारंभ समारोह का आयोजन हुआ। नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के विद्यार्थियों का दीक्षारंभ भी संयुक्त रूप से आयोजित हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती सरोज यादव अध्यक्ष नगर पंचायत लेदरी, विशिष्ट अतिथि सरजू यादव नेता प्रतिपक्ष नगरपालिका परिषद मनेन्द्रगढ़, धर्मेन्द्र पटवा पूर्व अध्यक्ष नगरपालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ एवं अजय मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी जिला-एमसीबी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सरोजबाला श्याग विश्नोई ने किया। समारोह का शुभारंभ महाविद्यालय प्रांगण में स्थित स्वामी विवेकानन्द जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। तत्पश्चात समवेत कक्ष में छात्रा राधिका श्रीवास, माही जायसवाल, महेश्वरी सिंह, अनीशा एवं माया ठाकुर के द्वारा राज्यगीत प्रस्तुत किया गया। अगली कड़ी में उपस्थित अतिथियों का महाविद्यालय स्टॉफ के द्वारा पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। इसके पश्चात प्राचार्य डॉ. विश्नोई के द्वारा स्वागत उदबोधन में उन्होनें उपस्थित अतिथियों का महाविद्यालय में हार्दिक अभिनंदन किया तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के दीक्षारंभ समारोह में उपस्थित नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों का भी उन्होनें हार्दिक अभिनंदन किया। डॉ. विश्नोई ने अपने उदबोधन में बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 भारत के शिक्षातंत्र में व्यापक सुधारों का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। यह नीति देश के शैक्षणिक ढांचे में गुणात्मक और मात्रात्मक दोनों ही दृष्टियों से बदलाव लायेगा। नीति के अनुसार विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों को मल्टीडिसिप्लिनरी और बहु-शाखा के रूप में विकसित किया जायेगा ताकि छात्रों को विभिन्न विषयों के अध्ययन करने का अवसर मिले। इस नीति में उच्च शिक्षा को समग्र दृष्टिकोण से देखने पर जोर दिया गया है जिसमें शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुसंधान और रोजगारपरकता शामिल है। इस दौरान उन्होनें महाविद्यालय में संचालित विविध शैक्षणेत्तर गतिविधियों की जानकारी प्रदान की एवं छात्र-छात्राओं से अधिकाधिक सहभागिता करने के लिए आग्रह किया। प्राचार्य के स्वागत उदबोधन पश्चात उपस्थित अतिथियों के द्वारा विद्यार्थियों का तिलक लगाकर एवं उन्हें लड्डू खिलाकर उनका अभिनंदन किया गया। उदबोधन के अगले क्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में योग्यता आधारित प्रणाली को अपनाने पर जोर दिया गया है जिससे छात्रों की क्षमताओं का उचित मूल्यांकन किया जा सके। उन्होनें बताया कि शिक्षा को रूचिकर एवं तनावमुक्त बनाने की दिशा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके पश्चात महाविद्यालय में संकायवार नियुक्त एनईपी अम्बेसडर छात्र कान्हा केशरवानी, रोहित ग्वाल, तरन्नुम मंसूरी एवं राखी कुशवाहा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संबंध में अपनी बातें रखी। उदबोधन के अगले क्रम में नेता प्रतिपक्ष सरजू यादव ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के समक्ष आने वाले चुनौतियों का मिलकर समाधान करने एवं इस महाविद्यालय को राज्य स्तर पर विशिष्ट पहचान दिलाने हेतु आवश्यक प्रयास किये जाने का आग्रह किया। उदबोधन की अंतिम कड़ी में मुख्य अतिथि श्रीमती सरोज यादव ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को देश की बुनियाद बताया जिस पर राष्ट्ररूपी भव्य इमारत खड़ी की जा सकती है। उन्होनें बताया कि इस नीति के तहत सभी के उत्तरदायित्व निर्धारित है उससे हम सभी बच नही सकते। दीक्षारंभ के दूसरे चरण में एनईपी प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. अरूणिमा दत्ता एवं सदस्य श्रीमती स्मृति अग्रवाल, सुशील कुमार छात्रे के द्वारा पीपीटी के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत महाविद्यालयीन शिक्षा में हुए बदलाव को विस्तार से विद्यार्थियों के समक्ष रखा। इस दौरान एनईपी के प्रमुख शब्दावलियों एवं उनका आशय तथा विद्यार्थियों के विविध जिज्ञासाओं का उन्होनें समाधान किया। आज के इस समारोह में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ. श्रावणी चक्रवर्ती, डॉ. रश्मि तिवारी, सुशील कुमार तिवारी, श्रीमती प्रभा राज, रंजीतमणी सतनामी, डॉ. नसीमा बेगम अंसारी, श्रीमती अनुपा तिग्गा, सुनील कुमार गुप्ता, कमलेश पटेल, श्रीमती अनीता यादव एवं अतिथि व्याख्यातागण डॉ. रामजी गर्ग, श्री रामनिवास गुप्ता, शुभम गोयल, पुष्पराज सिंह, डॉ. रिंकी तिवारी, शिवानन्द साकेत, शिवकुमार तथा कार्यालयीन स्टॉफ मनीष कुमार श्रीवास्तव, सुनीत जाँनसन बाड़ा, पी.एल. पटेल, बी.एल. शुक्ला, रामखेलावन गुप्ता, श्रीमती मीना त्रिपाठी, भोले प्रसाद रजक, कु. साधना बुनकर, कमलू सिंह मार्को, लड्डू गोपाल रजक, प्रदीप कुमार मलिक, सतीश सोनी, जय कुमार साहू ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन सुशील कुमार तिवारी एवं प्राचार्य डॉ. विश्नोई ने समारोह के समापन पर सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।