राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण के कार्यक्रम के अंतर्गत 20 अगस्त 2030 के तत्वाधान में विश्व मच्छर दिवस का कार्यक्रम सम्पन्न
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण के कार्यक्रम के अंतर्गत 20 अगस्त 2030 के तत्वाधान में विश्व मच्छर दिवस का कार्यक्रम हुआ, जिसमें मच्छर के प्रकार मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू ,चिकनगुनिया, जापानीज, इंसेफ्लाइटिस इन सभी बीमारियों का वाहक के रूप में कार्य करने वाले मादा एनोफिलिस क्यूलेक्स एडीज मच्छरों के बारे में बताएं गया मच्छर के उत्पत्ति को रोकने के बारे में जिला मलेरिया सलाहकार संजीत सिंह द्वारा यह बताया गया कि शरीर को पूरी तरह से ढकने वाले कपड़े पहने सोते समय मच्छरदानी लगाकर ही सोए शरीर के खुले अंगों पर लगने वाले नारियल, तेल, सरसों एवं नीम का तेल मिलाकर लगाएं बुखार आने पर तत्काल मितानिन के पास या उप स्वास्थ्य केंद्र में जाकर खून की जांच निशुल्क करवाएं घर के आसपास पानी न जमा होने दें, इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ दिनेश गुप्ता जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.प्रसून टोप्पो जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुलेमान खान मौजूद थे जिसमें पैरामेडिकल कॉलेज आदर्श के छात्र अपनी सहभागिता प्रचार प्रसार में अंजली यादव ,जया ,नेहा सिंह, नंदनी नैंसी, चंदा, हिरमतिया का अहम योगदान था