छत्तीसगढ़
विकसित भारत संकल्प यात्रा” के तहत विकासखंड मनेंद्रगढ के ग्राम पंचायत मुसरा एवम वाही मैं निः शुल्क पशु चिकित्सा शिविर सम्पन्न

मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के तहत विकासखंड मनेंद्रगढ के ग्राम पंचायत मुसरा एवम वाही जिला एम सी बी में आज दिनांक 23/12/2023 को क्रमश निः शुल्क पशु चिकित्सा शिविर में 38 पशुपालकों को 204 पशुओं हेतु औषधी वितरण किया गया साथ ही 10 पशुपालको के किसान क्रेडिट कार्ड KCC पशुपालन हेतु आवेदन प्राप्त किया गया।
उक्त कार्यक्रम में आलोक कुमार वखरे सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, एवम सुरेश साहू PAIW उपस्थिति रहे