केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंग एवं श्याम बिहारी जायसवाल के नामांकन में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा,नमांकन पद यात्रा मे उमड़ा जन शैलाब,नमांकन पद यात्रा मे शामिल हुए भैया लाल रजवाड़े

मनेन्द्रगढ़। एम सी बी। छत्तीसगढ विधानसभा आम निर्वाचन- 2023 अंतर्गत द्वितीय चरण के 70 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 21 अक्टूबर को अधिसूचना जारी कर दी गई थी। जिसके बाद से ही द्वितीय चरण के निर्वाचन के लिए नामांकन पत्र की खरीदी और दाखिले का सिल सिला जारी है वंही मनेन्द्रगढ़ -चिरमिरी -भरतपुर जिला के भरतपुर -सोनहत विधान सभा मे भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंग सहित मनेन्द्रगढ़ विधान सभा मे श्याम बिहारी जायसवाल के पक्ष मे आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा आम सभा का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा जी उपस्थित हुए तथा सर्व प्रथम केंद्रीय मंत्री का दोनो विधायक व कार्यकर्ताओ के द्वारा महामाला से स्वागत किया गया ।
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने महती आम सभा को सम्बोधित कर कहा की देश का विकास भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जा रहा वंही देश की खुशहाल के लिए देश मे जनकल्याण कारी योजनाओं का संचालन केंद्र की सरकार के द्वारा किया जा रहा है वंही केंद्र सरकार की योजना नल जल का प्रदेश मे बुरा हाल है साथ ही आज रेलवे का विकास हो या अन्य कार्य जैसे भोले-भाले आदिवासी भाइयो की जाति मे केवल मात्रा की त्रुटि होने की वजह से उनको लाभ नही मिल रहा था हमारे मंत्रालय मे रेणुका सिंग जी के प्रयास और केंद्र सरकार की सलाह से जाति मे आ रहे रुकावट को दूर किया वंही देस मे आज चाय बेचने वाला साधारण सा ब्यक्ति पूरे देश की बागडोर सम्हाला है जिनके नेतृत्व मे आज भारत अपना स्थान बना लिया वंही आज हमारे आदिवासी समाज की महिला को देश के राष्ट्रपति के लिए सुशोभित किया ये हमारी पार्टी है जो निरंतर हर क्षेत्र मे कार्यकर रही है और आप सभी का सहयोग और मार्ग दर्शन मिल रहा तथा सभा मे मनेन्द्रगढ़ विधान सभा के उम्मीदवार श्याम बिहारी जायसवाल और भरतपुर – सोनहत विधान सभा क्षेत्र से रेणुका सिंह के उम्मीदवार है इनको अपना भरपुर समर्थन दे और आने वाले समय मे मै जल्द ही आप सभी के फिर पुनः फिर आउगा।
कार्यक्रम मे जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी द्वारा दोनो विधान सभा के कार्यकर्ताओ को सम्बोधित कर कहा की इस चुनावी महा समर मे पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है की अपने अपने क्षेत्रो मे पार्टी के लिए बढ़ चढ़ कार भाग ले और लोगो को अधिक से अधिक संख्या मे प्रेरित कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष मे मतदान कराये। वंही पूर्व विधायक और मनेन्द्रगढ़ विधान सभा के उम्मीदवार ने भी वर्तमान कांग्रेस सरकार की विफलताओ को ध्यान आकृष्ष्ठ कर कहा की भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता हर बूथ का कर्मठ कार्यकर्ता श्याम बिहारी है जिनका मान सम्मान की जिम्मेदारी मुझ पर है और आने वाला समय भारतीय जनता पार्टी का समय है। भरत पुर सोनहत के प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंग ने मंच से प्रदेश की निक्क्मी व भरस्टाचार की सरकार को लेकर जम के कोसा वंही केंद्र सरकार के द्वारा संचालित प्रधान मंत्री आवास को लेकर प्रदेश की सरकार को आड़े लेते हुए कही की जंहा केंद्र सरकार का नाम जिन योजनाओ मे आता है उसे प्रदेश की सरकार के द्वारा जानबूझ कर रोक दिया गया जिससे आज पूरे प्रदेश मे 16 लाख प्रधानमंत्री आवास बन नही पाये जिसका मुख्य कारण प्रदेश की सरकार है वंही भरतपुर क्षेत्र मे रेत के अवैध उतखनन को लेकर कही की गुलाब कमरों के के द्वारा पूर्व मे रेत के उतखनन को लेकर गाड़ी के सामने लेट जाते थे और कहते थे की मेरी समाधी यंही बना दो वंही इनकी भरष्ट सरकार के आने के बाद क्या रेत का कारोबार रुक गया अब क्यो नही गाड़ी के सामने लेट जाते। वर्तमान सरकार के द्वारा जंहा खाद्यान मे घोटाला की वंही विधायक गुलाब कमरों के द्वारा राशन कार्ड बनवा कर 5 साल तक राशन ले गरीबो का हित मारते रहे इनको क्या कमी थी इनका पेमेंट शाशन से प्रतिमाह 1 लाख मिलता है येसा इनका कृत है।
आज के आम सभा आज भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी, पूर्व मंत्री भैयालाल रजवाड़े, बैकुंठपुर के जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल, झारखण्ड कोदराम के पूर्व विधायक नीरा देवी,सिहावा की पूर्व विधायक पिंकी धुर्वे, भरतपुर सोनहत के प्रभारी देवेंद्र तिवारी, लखन लाल श्रीवास्तव,रामलखन पैकेरा, वीरेंद्र राणा,रामलखन सिंह, राहुल सिंह मुकेश जायसवाल,दुर्गा शंकर मिश्रा, दृगपाल सिंग, अनुपमा निशी, जया कर, अलका गांधी, अरुनोदय् पांडेय, रवीशंकर सिंग, अजय विश्वकर्मा, प्रदीप वर्मा, हिमांशु श्रीवास्तव, प्रतिक श्रीवास ,संजय गुप्ता राजकुमारी बैगा, जनार्दन साहू,जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंग सहित जिला के समस्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष, प्रकोष्ठ के संयोजक,मंडल अध्यक्ष,एव जनप्रतिनिधिगन उपस्थिति थे।