शासकीय कार्यालय के परिसर में हो रहे हैं कांग्रेस के कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने प्रशासन और कांग्रेस को लिया आड़े हाथ लेते हुए कहा यह प्रशासनिक आतंकवाद है जो रेणुका सिंह को नोटिस देते है…

मनेन्द्रगढ़।एमसीबी।शासकीय कार्यालय के परिसर में हो रहे हैं कांग्रेस के कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने प्रशासन और कांग्रेस को लिया आड़े हाथ लेते हुए कहा यह प्रशासनिक आतंकवाद है जो रेणुका सिंह को नोटिस देते है और अपने परिसर के अंदर कांग्रेस को आम सभा करने की अनुमति देते हैं शिकायत करुंगी और जिला प्रशासन से बात करूंगी.. यहां कांग्रेस की गुंडागर्दी है…
केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष व सांसद को नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस के नामांकन कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत सांसद ज्योत्सना महंत यहां पहुंचे हुए थे उनको खुद सोचना चाहिए था कि शासकीय परिसर है कार्यक्रम में उन्हें खुद नहीं आना चाहिए ,यहां पर कार्यक्रम नहीं करना चाहिए
निर्वाचन कार्यालय के बगल में बने चैनपुर के धान खरीदी केंद्र परिषद में कांग्रेस ने किया आम सभा का कार्यक्रम…मंच पर कांग्रेस प्रत्याशी भी मौजूद रहे।