हायर सेकेण्डरी परीक्षा में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने के लिए प्राचार्य दीपक सिंह बघेल को केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू द्वारा सम्मानित किया गया
जनकपुर। एमसीबी। शासकीय विद्यालयों में माना जाता है कि यहां पढ़ाई अच्छी नहीं होती और अगर स्कूल वनांचल क्षेत्र का हो तो उसका और बुरा हाल है लेकिन जिन्हें अपने कर्तव्य याद हैं वे पूरी शक्ति से अपना कार्य करते हैं ऐसे ही आत्मानंद विद्यालय, जनकपुर के प्राचार्य दीपक सिंह बघेल हैं जिन्हें हायर सेकेण्डरी परीक्षा में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने के लिए विगत दिवस केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू द्वारा सम्मानित किया गया
प्राचार्य श्री बघेल छात्र छात्राओं की न केवल शिक्षा पर ध्यान देते हैं बल्कि उन्हें शैक्षिणेत्तर गतिविधियों खेलकूद, सांस्कृतिक व अन्य रचनात्मक कार्यों के लिए भी प्रोत्साहित करते रहते हैं, श्री बघेल का मानना है कि शिक्षा ही हमें पूर्ण मनुष्य बनाती है
केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री साहू ने कलेक्टर डी राहुल वेंकट , पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह एवम जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा की उपस्थिति में उन्हें सम्मानित किया