छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के द्वारा विश्व बाल दिवस 2023 के अवसर विविध कार्यक्रम आयोजित
लखनपुर -यूनिसेफ छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला एवं समाज सेवी संस्था छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के द्वारा मा शाला लोसंगा और प्राथमिक शाला बनखेता विकास खंड लखनपुर जिला सरगुजा में राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के प्रदेश सचिव सुरेन्द्र साहू के द्वारा रैली, बैठक कार्यक्रम आयोजित किया गया। दोनों स्कूलों में में बाल सभा के दौरान बच्चों के अधिकार,बालक कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, चाईल्ड लाईन 1098, बाल गृह, बालिका गृह, मिसन वात्सल्य, निशुल्क शिक्षा का अधिकार के बारे में जानकारी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मां शाला लोसंगा के प्रधान पाठक विनोद सोनी ई शिक्षक शिवकुमार नागेश मो मतीन अख्तर,अंचना टोप्पो, प्राथमिक शाला बनखेता के दिनेश्वर सिंह, नन्द राम दोहरे, घनश्याम प्रसाद सहित छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के कार्यकर्ता अंचल सिंन्हा आकाश साहू, अधिवक्ता राजेश सराठे, अधिवक्ता भारती साहू के द्वारा भी बच्चों के अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान किया गया ।